उत्तरभारतीयों की स्वाभिमान के लिए संघर्ष जारी रहेगा – अजय
उत्तरभारतीय सम्मान प्रतिज्ञा सम्मेलन का होगा आयोजन ।
28 मई 2022 को कैसरगंज सांसद का टाउन हॉल सिवान में होगा भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय के परिषदन में गुरुवार को यूपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को सिवान में आगमन की तैयारी को ले प्रेसवार्ता आयोजित की गई । यूपी के चर्चित कैसरगंज के भाजपा सांसद सह भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर भारतीयों की आवाज बृजभूषण शरण सिंह 28 मई 2022 को राज ठाकरे के प्रस्तावित अयोध्या दौरे के खिलाफ सिवान की जनता से संवाद कर समर्थन हासिल करने का अपील करेंगे ।
कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय हिन्दू युवावाहनी के प्रांतीय अध्यक्ष सह जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि उत्तरभारतीयों के स्वाभिमान के लिए संघर्ष जारी रहेगा ।उन्होंने बताया कि यूपी के सांसद भाई बृजभूषण जी उत्तरभारतीयों के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे है जिस संघर्ष को बल देकर आगे बढ़ाने के लिए सारण में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । श्री सिंह ने बताया कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पावन भूमि सिवान में सांसद बृजभूषण शरण सिंह जी का पूरे सारण प्रमंडल की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा ।
कार्यक्रम के संयोजक सह कैसरगंज के सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने बताया कि उत्तर भारतीयों के खिलाफअपशब्द बोल कर अपमानित व प्रताड़ित करने वाले महाराष्ट्र के ‘मनसे ‘प्रमुख राज ठाकरे के पांच जून को अयोध्या यात्रा के विरोध में सांसद लोगों से संवाद कर समर्थन का अपील करेंगे ।उन्होंने बताया कि 28 जून 2022 को हेलीकॉप्टर से सिवान पुलिस लाइन में उतरेंगे वहाँ से कार द्वारा सिवान के टाउन हॉल में पहुँच 11 . 30 दिन में उत्तरभारतीय सम्मान प्रतिज्ञा सम्मेलन को संबोधित करेंगे ।
कार्यक्रम के मार्गदर्शक स ह जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह उत्तरभारतीयों के सुरक्षा व सम्मान के लिए राष्ट्र व्यापी संघर्ष अभियान चला रहे है ।उन्होंने बताया कि हम सबका कर्तव्य बनता है 5 जून को अयोध्या के लिए कूच कर अपनी एकजुटता का परिचय दे ।
इस मौके जदयू जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर ,जटा शंकर सिंह, कुमार गौरव उर्फ बंटी सिंह,भाजपा नेता सरोज सिंह राणा , अमरेंद्र सिंह , विकास शाही ,अजय पासवान ,सांसद प्रतिनिधि लाल बाबू प्रसाद ,कुंदन सिंह ,अनुरंजन मिश्रा,सत्यम सिंह सोनू, राजू रंजन गिरी ,छोटे बाबू उजाय नीतीश कुमार सिंह , उप प्रमुख अनिल सिंह , इंद्रदेव पटेल ,विनोद श्रीवास्तव,हेमंत कुशवाहा, सुरेंद्र यादव ,मुखिया इकबाल अक्षय लाल साह ,मनन सिंह, अभिषेक सिंह, किंग सत्येंद्र सिंह ,ई अंकित मिश्र ,अभिनाश सिंह,राघवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सीवान सांसद कविता सिंह का तीन साल का कार्यकाल बेमिसाल–अनुरंजन मिश्रा
मोदी सरकार की आठ साल की क्या उपलब्धि है?
बरहिमा में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए अधेड़ का शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम
सिधवलिया की खबरें ः बरहिमा चौक पर सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की हुई पहचान