नेशनल स्कूल गेम हैंडबॉल अंडर 19 में कांस्य पदक पाने वाली छात्रा हुई सम्मानित

नेशनल स्कूल गेम हैंडबॉल अंडर 19 में कांस्य पदक पाने वाली छात्रा हुई सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक में हुआ सम्मान समारोह।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

67 वी नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स हैंडबॉल अंडर 19 में बिहार टीम में शामिल बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त करने वाली छात्रा को किया गया सम्मानित।सहित तीसरे स्थान की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सारण के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के 11 वी की छात्रा दीपशिखा कुमारी को विद्यालय में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

जो मशरक के सरदारगंज निवासी मजदूर अमरनाथ महतो की पुत्री है। स्कूली राष्ट्रीय हैंडबॉल में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली विद्यालय के छात्रा को शॉल, फूलमाला , मेडल एवम प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही ।

ताकि बिहार सरकार के मेडल लाओ नौकरी पाओ मुहिम में सारण की भागीदारी अधिक हो सके । उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षा के सभी आयामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सर्वांगीण विकास करने का मंत्र दिया। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पहुंचाने में निरंतर लगे प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह की प्रशंसा की।

मौके पर मशरक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश , विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार बरनवाल , जिला हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह ने सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों को संबोधित किया। जिला मुख्यालय में बैठक में शामिल जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी एवम मशरक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी ने फोन पर छात्रा को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया। मौके पर प्रभातचंद्र भूषण , विनय कुमार सिंह , विजय कृष्ण त्रिपाठी , अरविंद कुमार सिंह , राम प्रवेश पंडित, राजेंद्र कुमार , दुर्गा प्रसाद , राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार , राजा कुमार सिंह सहित अन्य थे।

यह भी पढ़े

मशरक के बाजारों में बढ़ी श्रीराम के झंडे की बिक्री, घरों और प्रतिष्ठानों में जय श्रीराम के ध्वज

मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश, ट्रेन से कटकर दो की मौत, 2 गिरफ्तार

जामताड़ा से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिहार व बंगाल के 68 लोगों से की है ठगी

शोएब मलिक ने मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से की तीसरी शादी,सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से लिया है ‘खुला’

Leave a Reply

error: Content is protected !!