वार्डेन की विदाई पर फूट फूटकर कर रोयी छात्राएं
स्थापना काल से ही वार्डेन पद पर थी आशा
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बकवा गांव में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नयी वार्डेन रेखा कुमारी की पदस्थापना के बाद वार्डेन पद पर कार्यरत प्रखंड शिक्षिका आशा कुमारी गुरुवार को जब अपने मूल विद्यालय के लिए निकली तो छात्राएं फूट फूटकर रोने लगी . छात्राओं की आखों से बहते आंसुओ के सैलाब को देख निवर्तमान वार्डेन आशा कुमारी भी अपनेआप को रोक न सकी एवं वह भी भावविह्वल हो रोने लगी .
गुरु शिष्या के इस अगाध स्नेह को देख उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो गयी .मालूम हो कि प्रखंड के मध्य विद्यालय रसौली में पदस्थापित शिक्षिका आशा कुमारी मई 2008 में स्थापना काल से ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डेन पद पर पदस्थापित थी .
विद्यालय के संचालक कांता राम ने बताया कि आशा कुमारी के योगदान को भुलाया नही जा सकता .इस मौके पर प्रदीप कुमार ,शिवकुमार राम ,रमेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
- रघुनाथपुर : बैठक में अनुपयोगी वस्तुओ की नीलामी करने का लिया गया निर्णय
- इलाज में लापरवाही पर उपभोक्ता आयोग ने चिकित्सक पर लगाया जुर्माना
- क्या हिन्दी बन गई है सबकी हिन्दी?
- हिंदी दिवस समारोह नहीं, उत्सव है!
- संसद के विशेष सत्र में क्या-क्या होने वाला है और क्यों?
- हिंदी भाषा के महत्व और इसकी समृद्ध विरासत के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 14 सितंबर को मनाया जाता है हिंदी दिवस
- एनटीपीसी की नबीनगर परियोजना से बिहार को सबसे ज्यादा दी जा रही बिजली