बड़हरिया के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

बड़हरिया के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार)

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जहां बड़हरिया के कोइरीगांवा निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र, जीएम हाई स्कूल बड़हरिया के छात्र मृत्युंजय कुमार ने 471 अंक लाकर न केवल जिले का सेकंड टॉपर बना है।

बल्कि परिजनों और क्षेत्र का गौरव भी बढ़ाया है। मृत्युंजय कुमार आइएस बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहता है। वहीं बड़हरिया प्रखंड

के दीनदयालपुर निवासी और मध्य विद्यालय के शिक्षक अमरनाथ प्रसाद के पुत्र अमित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 465 अंक हासिल कर हाई स्कूल दीनदयालपुर का मान-सम्मान बढ़ाया है।

जबकि प्रखंड की बालापुर कीआरती कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 457 अंक लाकर परिजनों को खुशियां प्रदान की है तो भोपतपुर के मनोज गिरि के पुत्र प्रवीण कुमार ने 444 अंक प्राप्त कर क्षेत्र और परिवार का मान बढ़ाया है।

बड़हरिया गांव के आनंद कुमार सोनी की पुत्री तनु कुमारी और जितेंद्र प्रसाद की पुत्री तनु कुमारी 433 अंक लाकर परिजनों का सम्मान बढ़ाया है।जबकि बड़हरिया के बड़सरा के वकील अहमद की पुत्री  शाहीन परवीन ने 434 अंक लाकर गांव और परिजनों का मान-सम्मान बढ़ाया है।

कोइरीगांवा के अनामिका ने मैट्रिक परीक्षा में 429 अंक हासिल किया है।

रिशु यादव ने 442, अभय शर्मा ने 429, अभिषेक यादव ने 427, ऋचा कुमारी ने 424,इबरान अली ने 421, बिट्टू कुमार ने

418,मरियम खातून ने 404, नंदनी कुमारी ने 402,संजीव शर्मा ने 393, मुसकान खातून ने 387, दीपक गिरि ने 370, तम्मना खातून 366,नेहा कुमारी ने 356,अनूप कुमार ने 345 अंक लाकर शिक्षक का मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़े

रिश्‍तों के बीच आड़े नहीं आएगा कोई दबाव–रूस

मशरक की खबरें :  गांवों में अवैध शराब के लिए छापेमारी,एक गिरफ्तार

सिधवलिया में श्रीराम कथा महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ संपन्न

सिधवलिया की खबरें – माध्यमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा को लाइव  देखा

जहां सुमति तहां सम्पति नाना, जहां कुमति तहां विपति निधाना।।

Leave a Reply

error: Content is protected !!