डीवीएम पब्लिक स्कूल सिवान के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त कर जिले में लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीवान के डीवीएम पब्लिक स्कूल के छात्र और छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। छात्र और छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चों ने सीबीएसई की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिले में स्कूल का परचम लहराया है।
पांच बच्चों को मिले 85 फीसदी से ज्यादा अंक।
स्कूल के छात्र अमन,विजय कुमार , उज्जवल कुमार ,अंकेश कुमार और रामबाबू कुमार को 85 फीसदी से अधिकअंक मिला है। अमन कुमार ने बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है। आदित्य कुमार ने 80 फीसदी से भी अधिक अंक प्राप्त किया है। वहीं उज्जवल कुमार ने 84 फीसदी अंक प्राप्त किया । वही छात्राओं ने भी यह साबित कर दिया कि वे भी किसी से कम नहीं है । सुरभि, 85%,
राजनंदिनी कुमारी को 82 फीसदी अंक मिले हैं। सुप्रिया सिंह ने 80 फीसदी अंक हासिल किया है। आराध्या सिंह को 10वीं बोर्ड में कुल 82 फीसदी अंक मिले हैं। डीवीएम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री शिरीष अग्निहोत्री ने कोशिश के बावजूद भी छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कोरोना काल में बच्चों ने जारी रखी थी पढ़ाई
प्राचार्य श्री शिरीष अग्निहोत्री ने बताया कि विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने कोरोना काल में शिक्षकों औऱ अभिभावकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई जारी रखी। शिक्षकों ने छात्रों का सही मार्गदर्शन किया। नियमित तौर पर ऑनलाइन क्लास ली। बच्चों का डाउट क्लियर किया। छात्र भी नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास मेंं सम्मिलित होते रहे। शिक्षकों और बच्चों के बेहतरीन तालमेल की बदौलत 10वीं बोर्ड का परिणाम काफी अच्छा रहा। विद्यालय में कुल 127 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमे सभी 127 बच्चो ने परीक्षा पास कर लिया है ।
स्कूल के निदेशक ने दिया बच्चों को बधाई।
डीवीएम पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री चंद्रशेखर सिंह ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। निदेशक ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य मे और भी अच्छा रिजल्ट हो इसका प्रयास किया जाएगा।