क्षेत्रीय योग प्रतियोगिता में महावीरी विजय हाता के छात्रों ने पूरे बिहार में पाया दूसरा स्थान।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
22 एवं 23 अगस्त 2022 को मुंगेर में आयोजित 33 वां क्षेत्रीय योग प्रतियोगिता में महावीरी विजय हाता के छात्रों ने काफी रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इस प्रतियोगिता में महावीरी के बाल वर्ग के छात्रों ने पूरे बिहार भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय के संग-संग सीवान जिले का भी नाम रौशन किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य शम्भु शरण तिवारी ने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ मन वाला व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है जो सिर्फ योग से संभव है इसलिए सभी सकारात्मक सोच के साथ योग का अभ्यास करे ताकि शिक्षित एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस सम्मान समारोह में प्रभारी प्रधानाचार्य मंगल देव राय,समिति उपाध्यक्ष पारस सिंह,सुनील सिंह , योगेंद्र राय, राजीव सिंह, संतोष सिंह एवं मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव आदि कई आचार्यो ने अपना आशीर्वाद देकर जीवन में हमेशा सफल होने की कामना की।
22 एवं 23 अगस्त 2022 को मुंगेर में आयोजित 33 वां क्षेत्रीय योग प्रतियोगिता में महावीरी विजय हाता के छात्रों ने काफी रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इस प्रतियोगिता में महावीरी के बाल वर्ग के छात्रों ने पूरे बिहार भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय के संग-संग सिवान जिले का भी नाम रौशन किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य शम्भु शरण तिवारी ने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ मन वाला व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है जो सिर्फ योग से संभव है इसलिए सभी सकारात्मक सोच के साथ योग का अभ्यास करे ताकि शिक्षित एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके।
इस सम्मान समारोह में प्रभारी प्रधानाचार्य मंगल देव राय,समिति उपाध्यक्ष पारस सिंह,सुनील सिंह , योगेंद्र राय, राजीव सिंह, संतोष सिंह एवं मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव आदि कई आचार्यो ने अपना आशीर्वाद देकर जीवन में हमेशा सफल होने की कामना की।
- यह भी पढ़े……
- चक्रपान बाबा मंदिर परिसर में हुआ विशाल भंडारा.हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
- घायल बिजली मिस्त्री को इलाज हेतु आर्थिक मदद किया गोपिपतियांव पंचायत के पूर्व मुखिया मनोरंजन साह ने
- लंबित मामलों को बताया बड़ी चुनौती–एन.वी. रमणा
- पुख्ता जानकारी मिलने पर ही की जाती है छापेमारी–सीबीडीटी अध्यक्ष