भोजपुरी फिल्म कलयुग के राम की हुए सूटिंग

भोजपुरी फिल्म कलयुग के राम की हुए सूटिंग
ग्रामीण इलाके में लगा भोजपुरी कलाकारों का जमघट
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड के सोंधानी गांव में भोजपुरी फिल्म कलयुग के राम की सूटिंग रविवार को शुरू हुई ।इस फिल्म के निर्माता राकेश तिवारी , निर्देशक सुजीत वर्मा है । कलाकारों में श्यामली श्रीवास्तव,चंदन सिंह, किरण यादव,देव सिंह,पंचायत वेव सीरीज से चर्चित कलाकार ब्लू, लिटी चोखा टीवी सीरियल से अपनी पहचान कायम करने वाले भोजपुरी कलाकार भैया दीपक सिंह के अलावें दर्जनों कलाकार इस फिल्म में किरदार निभा रहे हैं ।

इस फिल्म में जाने माने भोजपुरी क्रियेटिव राजीव मिश्रा का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

ज्ञात हो कि पत्रकारिता से अपनी पहचान बनाने वाले इस फिल्म के निर्माता एवं देशी लोटा इंटरटेनमेंट के एम डी राकेश तिवारी ने बताया कि यह भोजपुरी फिल्म देशी लोटा इंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है ।

जो अश्लीलता से दूर भोजपुरिया समाज की स्वभाविकता का दर्शन कराएगा । पिछले 15 वर्षों के टीवी सरियल का अनुभव रखने वाले श्री तिवारी गांव से चल कर गांव में अपनी पहली फिल्म की सूटिंग करा रहे हैं । इससे भोजपुरी के ग्रामीण इलाके के कलाकारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । जैसे ही सोंधानि गांव में कलाकराओ का जत्था सूटिंग के लिए पहुंचा । सूटिंग देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।

यह भी पढ़े

सीवान में पुलिस ने हथियार सहित तीन अपराधियों को धर दबोचा

छोटे बच्चों ने पौधों लगाकर बड़ों को दिया संदेश

  सिसवन में अपराधियों ने युवक को चाकू से गोंदा, स्थिति गंभीर

रघुनाथपुर के राजपुर हाईस्कूल में   7 जून को सीधा संवाद करेंगे प्रशांत किशोर

उद्यमिता व निवेश को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया

प्रकृति को देवता तुल्य मानकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!