छपरा जेल अधीक्षक रामाधार सिंह के ठिकानों पर निगरानी विभाग ने मारी छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
छपरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ पर आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में छपरा के जेल अधीक्षक रामाधार सिंह के ठिकानों पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि जेल अधीक्षक के पास से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई है।
निगरानी विभाग जेल अधीक्षक के तीन ठिकानों छपरा,पटना और गया में की कर है। जहाँ से अब तक पांच लाख नगद, जमीन के कई दस्तावेज व अन्य कागजात बरामद किए गए हैं। वहीं गया में एक चार मंजिला मकान के होने की जानकारी मिली है, जिसका ताला तोड़कर जांच करने की बात सामने आ रही है।
बताते चलें कि जिस जेल अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, बीते जून माह में उस जेल का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें एक बैरक में हॉस्टल की तरह दिखाया गया था। यहां कैदियों के लिए न सिर्फ बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी, बल्कि कैदियों द्वारा जेल के अंदर से ही मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए भी दिखाया गया था।निगरानी विभाग की कारवाई से लोगों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़े
सर्दी में बथुआ खाने के ये चमत्कारी फायदे जानकर, इसे खाए बिना नहीं रह पाएंगे आप
महावीरी के छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
समाज सुधार अभियान से राजनीति में एक संदेश – सद्दाम
मशरक की खबरें : वैक्सीन लगाओ इनाम पाओ अभियान के अंतर्गत 11 को किया गया पुरस्कृत