दाखिल खारिज के नाम पर 35 हजार रूपया मांग रहे राजस्व कर्मचारी को निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार
निगरानी की टीम राजस्व कर्मचारी को भागलपुर लेकर जा रही है।
पूर्णिया में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 35 हजार घूस लेते केनगर के राजस्व कर्मचारी अवधेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
4 जनवरी को मुख्तार आलम ने निगरानी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी।
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
आरोप लगाया था कि अवधेश गुप्ता दाखिल खारिज करने के नाम पर 35 हजार रुपए घूस की मांग कर रहे हैं। इसके बाद निगरानी की टीम ने आरोप की पुष्टि की। आज सुबह राजस्व कर्मचारी को उसके ही कार्यालय में घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी के अनुसार, केनगर प्रखंड के बेगमपुर के रहने वाले मोहम्मद मुख्तार आलम ने केनगर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी अवधेश
कुमार गुप्ता के पास दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया था। पहले तो अवधेश टाल मटोल करते रहा। फिर अवधेश ने दाखिल खारिज के नाम पर 50 हजार घूस मांगे। काफी आरजू मिन्नत के बाद वह 35000 रुपए लेने तैयार हुआ। यह बात आवेदक को खलने लगी और वह शिकायत करने निगरानी विभाग पटना पहुंच गए और सारी बातें बताई।
निगरानी विभाग के डीएसपी जीतेश पांडेय ने बताया कि मोहम्मद मुख्तार आलम ने राजस्व कर्मचारी द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर 35000 घूस मांगने शिकायत निगरानी विभाग के मुख्यालय में की। निगरानी की टीम ने जब जांच पड़ताल किया तो मामला सही पाया गया। निगरानी थाना में मामला दर्ज कर आज निगरानी की 12 सदस्यीय धावा दल परोरा पंचायत भवन पहुंचकर राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता को 35 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
बिहार की लेडी डॉन : चार देशी कट्टा,एक मैगजीन के साथ हुई गिरफ्तार
वाराणसी राजातालाब में मां और बेटा, बेटी की निर्मम हत्या, दामाद पर शक की सूई
सीवान में चित्रकला प्रतियोगिता 22 जनवरी को
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव में जुझारू और ऊर्जावान सुजीत टीम की लहर : ज्योति भूषण सिंह