हरियाणा में 15 अक्टूबर को होगा नायब सिंह सैनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
हरियाणा में 15 अक्टूबर को सैनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. समारोह पंचकूला सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी और एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शरीक हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि समारोह में एक लाख से ज्यादा लोग आ सकते हैं. समारोह में देश के कई जाने माने उद्योगपतियों समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हो सकते हैं. बता दें, बीजेपी तीसरी बार प्रदेश में सरकार बना रही है. 2024 के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजों से इतर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है.
12 मंत्री ले सकते हैं शपथ
15 अक्टूबर को सीएम नायब सिंह सैनी शपथ लेंगे. उनके साथ 12 अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक सैनी सरकार में अनिल विज, अरविंद शर्मा, कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, मूलचंद शर्मा, लक्ष्मण यादव, कृष्ण मिड्डा, महिपाल ढांडा समेत अन्य को मंत्री बनाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ में 14 अक्टूबर को हरियाणा विधायक दल की बैठक हो सकती है.
हरियाणा में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि कई और बीजेपी राज्यों की तर्ज पर हरियाणा में हो डिप्टी सीएम बना सकती है. उम्मीद की जा रही है कि दलितों रिझाने के लिए बीजेपी प्रदेश में डिप्टी सीएम दलित समाज से किसी को बना सकती है. वहीं चुनाव से पहले ही बीजेपी ने साफ कर दिया था कि जीतने पर नायब सिंह सैनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहेंगे. ऐसे में नायब सिंह का सीएम बनना तय माना जा रहा है.
शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्था की देखरेख के लिए मुख्य सचिव ने 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता पंचकूला जिला आयुक्त करेंगे. प्रधानमंत्री और भाजपा के मुख्यमंत्रियों समेत शीर्ष भाजपा पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे. हालांकि, इस शपथ ग्रहण की तारीख को एक दिन आगे (16 अक्टूबर) भी बढ़ाया जा सकता है. यह पूरी तरह से प्रधानमंत्री की उपलब्धता पर निर्भर होगा.
सैनी ने कहा था- संसदीय बोर्ड तय करेगा CM
बता दें कि दो दिन पहले ही 9 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. हालांकि, जब पीएम मोदी से मुलाकात और अगले सीएम को लेकर जब उनसे सवाल किया गया था तो नायब सिंह सैनी ने कहा था कि यह संसदीय बोर्ड तय करेगा.
हरियाणा में बीजेपी ने जीती हैं 90 में से 37 सीटें
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 48 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट मिली है. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राज्य में अपना कब्जा जमाया है.
मामन खान ने हासिल की सबसे बड़ी जीत
हरियाणा चुनाव में फाइट कितनी टाइट थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल पांच सीटें ही ऐसी रहीं जहां जीत-हार का अंतर 50 हजार से ज्यादा रहा. बादशाहपुर, फिरोजपुर झिरका, गढ़ी सांपला-किलोई, गुड़गांव और पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर 50 हजार से अधिक रहा. सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के मामन खान के नाम रहा. मामन खान ने 98 हजार 441 वोट के अंतर से चुनावी बाजी जीती.
- यह भी पढ़े……….
- रतन टाटा के बाद नोएल नवल टाटा हुए टाटा के निदेशक
- बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी यूं अंदाज में दी, रतन टाटा को श्रद्धांजलि
- ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विरुद्ध केरल विधानसभा ने पारित किया प्रस्ताव