पंजाब से बिहार होकर टैंकर जा रहा था झारखंड; टोल प्लाजा पर बेगूसराय पुलिस ने रोका तो सामने आ गया खेल!
श्रीनारद मीडिया, स्टेअ डेस्क:
बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक टैंकर से 50 लाख रुपये की शराब बरामद की है। वहीं, एक अन्य घटना में एक बदमाश को देसी राइफल और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पहली घटना में बछवाड़ा थाना पुलिस ने मुरली टोल के पास एनएच-28 पर छापेमारी कर एक टैंकर से 488 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। टैंकर में शराब को छुपाकर रखा गया था।
पुलिस ने झारखंड के धनबाद निवासी ड्राइवर उपेंद्र तुरी को गिरफ्तार किया है। पंजाब से आ रहा था बिहार थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 28 के रास्ते पंजाब निर्मित शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टोल प्लाजा के पास छापेमारी की और टैंकर को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि मद्य निषेध पटना की सूचना मिली थी कि एनएच 28 के रास्ते शराब की तस्करी कर लाई जा रही है।
सूचना पर टोल प्लाजा के पास छापेमारी की गई जहां से टैंकर को जब्त किया गया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। बिहार में शराबबंदी है लेकिन तस्कर अलग-अलग तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं। हथियार और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार वहीं, दूसरी घटना में साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने एक बदमाश को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक घाट निवासी पंकज यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, पंकज यादव दिनदहाड़े हथियार लहराकर लोगों को धमका रहा था। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। उसके पास से एक देसी रायफल, एक पिस्टल और 23 कारतूस बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़े
नालंदा पुलिस ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
बिहार के औरंगाबाद में पुलिस पर जानलेवा हमला
बिहार में हर हाल में कब्जे से मुक्त हो जमीन
पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख पर हुई गोलीबारी में बेटे की मौत
गया में घर में सोई हुई महिला के साथ दुष्कर्म, एक लाख कैश भी लूटकर ले गए अपराधी,
हथियार के साथ पोस्ट की फोटो तो चला गया जेल
भोजपुर में कट्टे-बंदूक के साथ दहशत फैला रहे अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद