शोभा की वस्तु बनकर रह गया नल जल का टंकी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत के मध्य विद्यालय रामपुररुद्र के समीप लगा नल जल योजना का टंकी शोभा की वस्तु बन कर रह गया है .वार्ड 5 एवं 6 के लोगो को पिछले दस दिनों से शुद्ध जल नसीब नही हो रहा है लेकिन इसकी सुधि लेनेवाला कोई नही है .
ग्रामीणों का कहना है कि लोगो को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए पीएचईडी विभाग द्वारा नलजल का कार्य कराया गया है लेकिन इसका ठेकेदार एवं ऑपरेटर कौन है यह भी लोगो को मालूम नही है .ग्रामीणों का यह भी कहना है कभीकभार जलापूर्ति की जाती है लेकिन उसका भी कोई समय निर्धारित नही है वही जगह जगह क्षतिग्रस्त पाइप इस योजना की सफलता को ठेंगा दिखा रहे हैं .
यह भी पढ़े
सीवान के कई महावीरी मेले विगत कुछ दिनों में तीन की हत्या,क्यों?
खतरे ग्लोबल हैं तो उससे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए-PM मोदी
आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियों की बिहार में दिलचस्पी, निवेश करने को हैं तैयार; पटना आया ज्यादा पसंद
पांच करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड समेत 2 अपराधी गिरफ्तार