शिक्षक ने 30 मार्च को नया सिम लिया, 1 अप्रैल को लाल सलाम के नाम पर मांग लिया 5 लाख की रंगदारी

शिक्षक ने 30 मार्च को नया सिम लिया, 1 अप्रैल को लाल सलाम के नाम पर मांग लिया 5 लाख की रंगदारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):

मोतिहारी भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के घोड़ासहन शहर के तीन बड़े व्यवसायियों से अपराधियों ने पांच-पांच लाख रुपए की रंगदारी मांग कर शहर में एक बार फिर से दहशत फैला दिया है. लाल सलाम कर के रंगदारी की मांग सभी दुकानदारों से की गयी है. अपराधियों ने मिशन 2.0 के तहत पैसों की मांग की है. साथ ही पैसा नहीं देने पर के बिजनेस धराशाही कर देने और पुलिस प्रसाशन से दूर रहने की धमकी भी दी है.

 

मामला सीमावर्ती क्षेत्र में रंगदारी से जुड़े होने और नक्सलियों के फिर से एक्टिव मोड़ में आने के कारण पुलिस अलर्ट मोड में आयी और देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी करती रही. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि शहर के बाजार निवासी रेडिमेड के थोक व्यवसायी पन्नालाल शाह, कपड़ा दुकानदार रामबाबू शाह और मेन रोड स्थित हिन्द किराना स्टोर के संचालक इंतखाब से मैसेज और कॉल कर अपराधियों ने पांच-पांच लाख की फिरौती मांगी है.दुकानदारों की तरफ से दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

 

मामले में फोन नंबर के आधार पर एक सरकारी शिक्षक साहेब आलम और उसके भाई को हिरासत में लिया गया है. जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. टेक्नि

 

कल सेल की पुलिस भी पहुंच चुकी है. कुछ मोबाईल फोन को भी बरामद किया गया है. सभी की जांच चल रही है. विभिन्न बिन्दुओं पर मामले की जांच चल रही है.घोड़ासहन, जितना, झरौखर पुलिस के सहयोग से कई जगह छापेमारी हुई है.सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल, 2025 दिन मंगलवार को तीन दुकानदारों से रंगदारी मांगी गई थी. मामंले में दो भाईयों को हिरासत में लिया गया था. जिसमें एक भाई साहब आलम जो सरकारी शिक्षक है उसे जेल भेजा जा रहा है. घटना में शामिल सिम और मोबाइल को जब्त कर लिया गया है.

 

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि घोड़ासहन के मध्य विद्यालय भगवानपुर कोटवा के शिक्षक साहेब आलम के नाम पर 30 मार्च को सिम निकाला गया था फिर उसी नंबर से अलग अलग तीन व्यवसायियों से मैसेज भेजकर लाल सलाम के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी.शिक्षक साहेब आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, शिक्षक के खिलाफ पर्याप्त सबूत है.

 

लाल सलाम के नाम पर रंगदारी मांगकर बदमाशों ने घोड़ासहन के व्यवसायियों में जो दहशत फैलाने की कोशिश किया था, उस पर मोतिहारी पुलिस ने नकेल कस दिया, लेकिन शिक्षा विभाग अपने जेल जाने वाले शिक्षक पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है और ना ही कोई प्रतिक्रिया व्यक्त किया है.

यह भी पढ़े

2013 से फरार नक्सली सिकंदर कोड़ा गिरफ्तार

रामनवमी पर बगौरा में इसबार रामलल्ला की निकलेगी भव्य शोभायात्रा।

बगौरा में इस बार निकलेगी भव्य शोभायात्रा रामनवमी के दिन।

टावर बैटरी चोर गिरोहों को पड़कर पुलिस भेजी जेल 

रामनवमी को लेकर अमनौर में शांति समिति की हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!