सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव मे नियोजित शिक्षकों का पलड़ा भारी
# नियमित शिक्षकों से विद्यासागर विद्यार्थी बनाम नियोजित से सुजीत कुमार बने सचिव उम्मीदवार
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी,छपरा(बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव को लेकर नियमित और नियोजित शिक्षकों का दोनों गुट मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए भिन्न-भिन्न प्रखंडों का दौरा प्रारंभ कर दिए हैं ।
एक तरफ नियमित शिक्षक गरखा प्रखंड का दौरा किए तो दुसरे तरफ नियोजित शिक्षकों ने सोनपुर प्रखंड का दौरा किया तमाम जगह पर नियोजित शिक्षकों की बोलबाला स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है जिला संघ के चुनाव में वोटरों की संख्या नियोजित शिक्षकों की काफी अधिक है जिसके कारण सारे नियोजित शिक्षक गोल बंद हो गए हैं।
मालूम हो कि जिला सचिव के उम्मीदवार सेवानिवृत्त विद्यासागर विद्यार्थी एक तरफ तो दूसरी तरफ उनके विरोध में नियोजित शिक्षक के चहेता सुजीत कुमार जिला सचिव के उम्मीदवार है। भिन्न-भिन्न प्रखंडों से आए रिपोर्ट के अनुसार नियोजित शिक्षकों का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है।
इसके पीछे तमाम नियोजित शिक्षकों ने तर्क दिया कि सुजीत कुमार के द्वारा 5 वर्षों तक पद पर रहते हुए तमाम नियोजित शिक्षकों का कार्य किया गया सुजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया नियोजित के चुनाव सम्पर्क अभियान में मुख्य रूप से मनोज यादव ,आशुतोष मिश्रा ,सुनील कुमार , डॉ रामेंद्र कुमार ,ज्योति भूषण सिंह, वरुण तिवारी , पंकज कुमार पुरुषोत्तम ज्ञान भूषण, रामकृष्ण ,रंजन कुमार ,अभिषेक कुमार, रौशन कर्ण, चंद्रशेखर सैनी आदि शामिल थे।
यह भी पढे
पानापुर की खबरें : छः माह पूर्व गायब तीन बच्चो की मां को पुलिस ने मशरक बस स्टेंड से बरामद किया
बिहार के बेगूसराय निवासी इंजीनियर मणिपुर में लापता,मलबे में दबा पूरा कैंप.
यात्री बस अररिया में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, कई जख्मी.
इस प्रकार के बयान देने से उनका क्या मतलब है–सुप्रीम कोर्ट.