मृत शिक्षक के परिवार को शिक्षक संघ ने  दिया एक लाख अडतीस हजार आठ सौ पचास रुपये  की सहयोग राशि  

मृत शिक्षक के परिवार को शिक्षक संघ ने  दिया एक लाख अडतीस हजार आठ सौ पचास रुपये  की सहयोग राशि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

*क्षेत्र में शराब व्यवसाई घूमते हैं सुरक्षित और शिक्षक के सीने में उतारी जाती है गोलियां: शिक्षक अशोक कुमार

*मृत शिक्षक पर आश्रित थे पिता सहित पत्नी कान्ति देवी, 13 वर्षीय पुत्री अनुजा, 9 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार पांडेय और 11 वर्षीय गौरव कुमार पांडेय।

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार,दरौली, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक मृतक प्रमोद पांडेय के पत्नी व बच्चों को प्राथमिक शिक्षक संघ के दरौली प्रखंड ईकाई ने एक लाख अडतीस हजार आठ सौ पचास रुपये नगद राशि का सहयोग प्रदन किया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजन राय की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल पीड़ित परिवार से मिलकर सहयोग राशि को उपलब्ध कराया।

वही शिष्टमंडल के सदस्यों ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए घटना में सामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया।शिष्टमंडल में शामिल एक शिक्षक अशोक कुमार ने कहा कि दुर्भाग्य के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आश्चर्य की बात है कि वर्तमान समय और समाज में शराब जैसे समाजिक जहर का व्यवसाय करने वाला व्यक्ति हथियारों और पैसा के बल पर पुलिस की छत्रछाया में सुरक्षित रूप से शांति में घूम रहा है, जबकि राष्ट्र के कर्णधार और भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को शिक्षा देने वाला शिक्षक की जान हमेशा खतरे में है।

शिक्षक को आज समाज से गुरु दक्षिणा के रूप में बंदूक की गोलियां उनके माथे और सीने में उतारी जा रही है। वही प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमार रायने कहा कि प्रमोद कुमार पांडेय एक बौद्धिक विचारवान एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के रूप में अपनी अंतिम सांस तक बच्चों को शिक्षा देते हुए समाज का सेवा किया, जिनको गुरु दक्षिणा के रूप में इसी समाज से बंदूक की गोलियां दी गई।

स्वर्गवासी श्री पांडेय के परिवार के इस आपदा के घड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ के हर कर्मयोगी शिक्षक उनके साथ खड़े हैं। संतप्त परिवार के सहयोगार्थ जो भी हो सकेगा हम उनके साथ सदा उपस्थित रहेंगे। दुख की बात है कि हत्या के 1 सप्ताह बाद भी पुलिस के द्वारा इस कांड का उद्भेदन नहीं नहीं किया जा सका है।

यह निश्चित रूप से खेत का विषय है। इसके लिए हमारा शिष्टमंडल यदि आवश्यकता पड़ती तो पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह करेगा। इस अवसर पर जय नाथ प्रसाद, विनोद कुमार, चंद्रशेखर सिंह, प्रेम सागर कुशवाहा, बजेंद्र गोंड, विमलेश पाठक, कृत्यानंद तिवारी, हृदानंद ठाकुर, विजय कुमार, छोटे पांडेय सहित राजकीय मध्य विद्यालय पचबेनिया के प्रभारी प्रधानाचार्य मोबिन अंसारी और सहायक शिक्षक विनय सिंह भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

शख्स की जीभ पर उग आए बाल, डॉक्टरों ने बताया चौंकाने वाला कारण

जंग समाधान नहीं सिर्फ बरबादी का आधार!

शख्स की जीभ पर उग आए बाल, डॉक्टरों ने बताया चौंकाने वाला कारण

पड़ोसी के घर टीवी देखने गई बेटी को, गुस्साई मां ने पहले पीटा फिर गला दबा दिया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!