निगरानी विभाग की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, टनकुप्पा के बड़ा बाबू को पचपन हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
निगरानी विभाग की ओर से राज्य में भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज निगरानी विभाग ने गया जिले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, टनकुप्पा के बड़ा बाबू को पचपन हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है की पीएचसी का क्लर्क किसी व्यक्ति से रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत निगरानी विभाग से की गयी थी। विभाग ने शिकायत की जांच के बाद छापेमारी की और क्लर्क को पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया है। गिरफ्तार क्लर्क से पूछताछ के बाद निगरानी टीम घुसखोर कर्मी को लेकर पटना चली गयी।
अगर आपसे भी कोई रिश्वत की मांग करता है तो आप निगरानी विभाग के नंबर 0612-2215344,2232630,
0612- 2232704(फैक्स)
मोबाईल नंबर7765953262
email –
svccvd@nic.in
कार्यालय पता
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार -06 सर्कुलर रोड पटना 800001,
कार्यालय पता
निगरानी विभाग ,सूचना भवन,चौथी मंजिल, बेली रोड पटना 800015 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
डीजल,पेट्रोल एवं रसोई गैस की क़ीमतों में वृद्धि के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
मंदिर निर्माण में गर्भ गृह बनाने का विज्ञान और रहस्य क्या है?
Raghunathpur: आगलगी की घटना में 5 झोपड़ी नुमा घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख
रामचरितमानस पर तुलसीदास जी के समय और समाज का व्यापक प्रभाव था,कैसे?