Breaking

नाइटी पहन घर में घुसा चोर, कैश और गहने सहित रिवॉल्वर भी ले उड़ा.

नाइटी पहन घर में घुसा चोर, कैश और गहने सहित रिवॉल्वर भी ले उड़ा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लूटपाट का विरोध करने पर पत्रकार पर हमला, थाना विवाद में उलझी पुलिस

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में आए दिन चोरी करने के लिए चोर नए नए तरीके अपना रहे हैं. अब एक नए मामले में बुधवार को बेगूसराय के लोहिया नगर मोहल्ले में चोर ने चोरी करने के लिए महिला की नाइटी पहन कर घर में घुसा ताकि कोई उसे पहचान नहीं पाए और वह आराम से चोरी कर सके. चोर ने यहां से 25 लाख रुपये के जेवरात सहित एक एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी चोरी कर ली है.

25 लाख के जेवरात ले उड़े

चोरी की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में चोर को घर में जाते हुए एवं बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. नाइटी पहन कर घर में घुसे चोर ने एक लाइसेंसी रिवाल्वर, 20 गोलियां, लगभग 5 लाख रुपये कैश एवं 25 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिया है.

चोरी के वक्त घर में सो रहे थे सभी

पीड़ित व्यवसाई ने बताया की चोरी की घटना के वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे. जिस कमरे में व्यवसाई स्वयं सो रहे थे चोरों ने उस कमरे की अलमारी से चोरों ने चोरी की पर किसी को कुछ भी पता नहीं चला. चोर अपने साथ घर से बहुत सारा कीमती सामान ले गए. साथ ही चोर अपने साथ घर में रखी रिवाल्वर एवं कारतूस भी ले गए.

इलाके में सनसनी

इस चोरी की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना की खबर सुनकर पीड़ित के घर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घर के मालिक ने चोरी की घटना की जानकारी लोहिया नगर ओपी पुलिस व एसपी को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लूटपाट का विरोध करने पर पत्रकार पर हमला, थाना विवाद में उलझी पुलिस

अपराधियों ने पिछले 12 घंटे के अंदर दो पत्रकारों को अपना निशाना बनाया है. विरोध करने पर एक पत्रकार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर एक अन्य घटना में दीघा की सूचना देने पर पटना पुलिस सीमा विवाद बताकर पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ रही है.

चाकू मारकर पत्रकार को किया जख्मी

दरअसल, यह घटना राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरु नगर की है. पटना से प्रकाशित प्रभात खबर के संवाददाता अनुराग अपनी ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने अनुराग का मोटरसाइकिल रोकर उसका मोबाइल और पैसा छिनने का प्रयास किया. उसके विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू मारकर उसे जख्मी कर पैसा और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. जख्मी पत्रकार को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

थाना विवाद में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

दूसरी घटना दीघा थाना क्षेत्र से जुड़ा है. गुरुवार की सुबह प्रभात खबर के पत्रकार राजदेव पांडे सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर से दर्शन करने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थी. बाइक से जेपी सेतु होते हुए वे लोग जब पटना वापस लौट रहे थे इसी दौरान पुल पर पहले से खड़े दो अपराधियों ने उन्हें पुल पर रोका और फिर उनके सामने पिस्तौल तान दी.

अपराधियों ने उनकी पत्नी के गले से सोने का चेन छीन लिया. इस घटना की शिकायत करने जब वो सोनपुर थाना पहुंचे तो पुलिसवालों ने कहा की यह मामला दीघा थाना क्षेत्र का है. वहीं दीघा पुलिस थाना ने इसे सोनपुर थानाक्षेत्र का बताते हुए शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया. खबर लिखे जाने तक किसी भी थाने ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!