चोर ने बंद घर को बनाया निशाना,बाहर से दरवाजा बंद कर देने से पकड़ा गया घर में घुसा चोर

चोर ने बंद घर को बनाया निशाना,बाहर से दरवाजा बंद कर देने से पकड़ा गया घर में घुसा चोर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तरवारा के पट्टी भलुआं गांव के बंद घर में चोर के घुसने के बाद ग्रामीण दरवाजा बंद कर दिया, जिससे पकड़ा जा सका। चोर समझ रहा था कि उसे घर में घुसते उसे किसी ने देखा नहीं है। लेकिन पेशाब करने उठे एक ग्रामीण में घर में घुसते हुए चोर को देख लिया। ऐसे तो चोर ने भीतर से दरवाजा बंद कर लिया।लेकिन ग्रामीण ने बाहर से कुंडी लगा दी और शोर मचा कर ग्रामीणों को बुला लिया। ग्रामीणों का कहना है कि बाहर से दरवाजा बंद नहीं किया जाता,तो चोर फरार हो गया होता।

बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया -तरवारा मेन रोड के पट्टी भलुआं स्थित बंद पड़े घर में चोरी करने की नीयत से पांच-छह चोर आये थे उनमें से एक चोर घर का मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गया। बाकी चोर बाहर खड़ा होकर लोगों पर नजर रखे हुए थे। चोर की इस करतूत को पेशाब करने के लिए निकले एक ग्रामीण ने देख लिया। जैसे ही चोर अंदर घुसा, ग्रामीण ने बाहर से ताला बंद कर दिया। फिर ग्रामीण के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। इस तरह चोर पकड़ा जा सका।

विदित हो कि बालापुर के अली इमाम ने पट्टी भलुआं रोड घर बनाया है।लेकिन कोई रहता नहीं है। इसी का फायदा उठाकर चोर चोरी करने आये थे। इधर चोर के पकड़े जाने के बाद उसके तमाम साथी चोर वहां से फरार हो गये। ग्रामीणों ने पकड़े चोर की पहले जमकर पिटाई की। फिर उसके बाद चोर को पुलिस को सौंप दिया।यह घटना शुक्रवार की रात करीब एक बजे की बतायी जाती है।

गिरफ्तार चोर बड़हरिया थाना क्षेत्र के शफी छपरा गांव के शौकत शाह का 24 वर्षीय पुत्र हजरत अली बताया जाता है। पुलिस चोर गिरोह में शामिल अन्य चोरों की पहचान करने जुटी है। बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा का कहना है कि शीघ्र ही इस गैंग अन्य चोरों की पहचान कर ली जायेगी।

इधर, बड़हरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के पट्टी भलुआं गांव में शुक्रवार की रात एक बजे बंद मकान में चोरी करते गिरफ्तार युवक को रविवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बालापुर निवासी व पट्टी भलुआं स्थित मकान के मालिक मो शहाबुद्दीन आलम पुत्र-अली इमाम के आवेदन के आधार पर पुलिस ने थाना कांड संख्या-233/24 के तहत मामला दर्ज कर रविवार को चोर हजरत अली को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े

धूल में लाठी चलाने का प्रयास है एग्जिट पोल

रघुनाथपुर से दो युवतियां गायब,दोनों आपस में  है रिश्तेदार,  परिजनों ने थाने में लिखाई रपट

 देश प्रदेश की खबरें :  तिहाड़ के लिए घर से निकले केजरीवाल, पत्नी सुनीता के साथ पहुंचे राजघाट

Whatsapp का बड़ा कदम, भारत में 71 लाख से ज्यादा अकाउंट इस वजह से किए बैन

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटी है

अरुणाचल में भाजपा 46 सीट जीतकर तीसरी बार सत्ता में वापसी की

गया में 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान गिरफ्तार, नौ कांडों में था आरोपी

Leave a Reply

error: Content is protected !!