शहनाई बजने से पहले ही चोरों ने खाली कर दिया मकान

शहनाई बजने से पहले ही चोरों ने खाली कर दिया मकान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

तीन लाख रुपये गहने और कपड़े की हुई चोरी

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शफीछपरा गांव के जयी पुरी के घर में चोरों ने बुधवार की रात में चोरी कर बेटी की शादी के लिए जमा किये गये गहनो और कपड़ों को चुरा लिया। जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बतायी जा रही है। बताया जाता है कि जयी पुरी की बिटिय की बारात मार्च में आने वाली है।

इसी मद्देनजर परिजन सालों से तैयारी में जुटे थे और गहने बनवाकर रख रहे थे।लेकिन चोरों ने करीब तीन लाख रुपये के गहनों और कपड़ों की चोरी कर परिजनों को परेशानी में डाल दिया है। बताया जाता है कि बुधवार की मध्यरात्रि के बाद चोरों ने शफीछपरा के गृहस्वामी जयी पुरी के घर के दो कमरों में ताला तोड़ दिया और जिसमें परिजन सोये थे,उनमें ताला जड़ कर गहना और कपड़ा सहित करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली।

बताया जाता है कि चोर घर के पीछे के छज्जे के सहारे छत पर चढ़ कर आंगन में उतर गये। जिस घर में गृहस्वामी की पत्नी व परिजन सोये थे,उसमें बाहर से लॉक लगा दिया व दो कमरों का ताला तोड़कर पहले चार अटैचियों को खोलकर उसमें से गहने व कपड़े निकाल लिया.वहीं चोरों ने सात अटैचियों को घर से पूरब खेत में ले जाकर तोड़ दिया औ उनमें से गहनों व कपड़ों को निकाल लिया। उसमें चांदी के 30 सिक्के भी थे।

गृहस्वामी जयी पुरी की पत्नी इंदु देवी ने बताया कि चोरी की घटना का पता गुरुवार की भोर में चला। जब वे अपने कमरे से बाहर निकलने की कोशिश की तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था।पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला. गृहस्वामी की पत्नी ने बताया कि शादियों की तैयारियां चल रही थी। चोरों ने बेटी को देने लिए रखे सोने के चैन,बाली,तीन अंगूठियां, मंगलसूत्र ,पाजेब,30 चांदी के सिक्के सहित करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली।

चोरी की घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ शैलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी दिखायी। बताया जाता है कि गृहस्वामी जयी पुरी गुजरात के सूरत शहर में रहते हैं।

यह भी पढ़े

छपरा उपमेयर का अनोखा अंदाज रिक्शा से पति संग कार्यालय में पदभार लेने पहुंची

गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया ने राज इलेवन महम्मदपुर को 42 रनों से हराया,सेमीफाइनल में जगह पक्की

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला मंदार महोत्सव सम्मान, डीएम ने दी बधाई

वाराणसी में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव,आलोक और संदीप के नाम दोहरा खिताब

जाति जनगणना एक छलावा है सर्वेक्षक को भवन और मकान में अंतर पता हीं नहीं – रूढ़ी

 अब तक के खास समाचार 

बाराबंकी की खबरें:   जय बीरू की तरह दोस्ती निभाते हुए नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष जिला बार एशोसिएशन बाराबंकी 

पटना में विद्या भारती विद्यालयों का दो दिवसीय समिति सह पूर्व छात्र सम्मेलन प्रारंभ

बीजेपी ने स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!