25 जनवरी को मनाई जाएगी लोकप्रिय शिक्षक नेता एवं महान समाजसेवी रमाशंकर गिरि की तीसरी स्मृति दिवस
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक के संस्थापक लोकप्रिय शिक्षक नेता रमाशंकर गिरि की तृतीय स्मृति दिवस (25जनवरी) के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई।समीक्षा में यह निर्णय हुआ कि कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा.
साथ ही इस बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि इस बार सांगठनिक, साहित्य एवं शिक्षा से जुड़े महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा।ज्ञातव्य हो कि का.रमाशंकर गिरि संगठन के संस्थापक होने के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडे रहकर शिक्षा एवं समाजसुधार के क्षेत्र में महती भूमिका निभाकर वे इस दिशा में अग्रिम पंक्ति मे रहे.
ऐसे महानपुरुष की स्मृति दिवस मनाया जाना समाज में आनेवाली पीढियों को सामाजिक कार्यों के प्रति प्रेरणा का स्रोत बनेगा ,जिसकी आज समाज को आवश्यकता है।
समीक्षा बैठक में बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू, प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, संगठन के सारण जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव, जिला सचिव मंजीत तिवारी, वरीय जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, अभिषेक रंजन, राजेंद्र सिंह, कैलाश पंडित, चन्दभूषण वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश गिरि आदि सदस्यों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः पत्रकार के पिता के निधन से शोक की लहर
महाराणा प्रताप चौंक पर महाराणा प्रताप पुण्यतिथि समारोह पूर्वक आयोजित
एक फरवरी को है मौनी अमावस्या,क्या है पूजन विधि?
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बंगरा, डुमरसन के मुखिया, वार्ड को दिया गया प्रशिक्षण