पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया

पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामनगर बाराबंकी: पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया।रविवार की रात 12:15 बजे से आरंभ हुआ जलाभिषेक सोमवार की देर रात तक लगातार चलता रहा।करीब 18 घंटो में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर जी का जलाभिषेक किया।पांचवे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त और कांवड़िएं रविवार भोर से ही लोधेश्वर महादेवा में जुटने लगे थे।शिवभक्तों की सुरक्षा में भारी पुलिस बल मेला व सड़कों के किनारे जगह जगह तैनात दिखा।श्रद्धालुओं को बैरीकेडिंग के जरिए अंदर भेजा जा रहा था सभी को जलाभिषेक का मौका मिले इसलिए मंदिर प्रशासन ने रात में ही कपाट खोल दिए थे।

जैसे ही कपाट खुले महादेवा का आसमान हर हर बम बम हर हर महादेव और भगवान लोधेश्वर की जयकार से गूंज उठा।गणेशपुर रामनगर सूरतगंज की ओर के रास्ते शिवभक्तों के जत्थों से गुलजार रहे।पहले की अपेक्षा अब महिलाएं किशोरियां और बच्चे भी भारी संख्या में महादेवा पहुंचतेपूजन सामग्री वाली अधिकतर दुकानों पर इस बार डमरु की खूब खरीदारी हुई तमाम युवा व बच्चे हाथों में डमरू बजाते महादेवा में घूमते दिखे।सोमवार को सबसे ज्यादा भीड़ गर्भगृह के अंदर दिखी यहां तैनात पुलिस जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं को तुरंत बाहर भेज रही थी।

भीड़ को थामने के लिए पुलिसकर्मी भी बम बम भोले कहकर भीड़ को संयत कराते दिखे।करीब 30 सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन से भी निगरानी की गई।डीएम और एसपी अपने मोबाइल में अटैच कैमरों के जरिए महादेवा पर ऑनलाइन नजर रखे रहे।मेले में मौजूद एएसपी उत्तरी आशुतोष मिश्र ने बताया कि मेला परिसर से लेकर सड़क तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।मेले में खान पान की सजी दुकानों का खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह व ओंकारनाथ यादव द्वारा गहन निरीक्षण कर ताजा नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराने रेट लिस्ट लगाने व कूड़ेदान रखने को सख्ती से कहा गया।

महादेवा गर्भ गृह में हुई चैन स्नैचिंग जिम्मेदार बेखबर
महादेवा मेले में पिछले सोमवार की भांति इस बार भी चैन स्नैचिंगऔर पाकिट मारी की घटनाएं हुईं।महादेवा के निकट ग्राम लोहटी जई निवासी श्यामलाल सपत्नीक लोधेश्वर को जल चढ़ाने आए थे।इसी दौरान उनकी पत्नी की सोने की चैन चोरी हो गई, मंदिर से बाहर आने पर उन्हें जब इस बात का ज्ञान हुआ तो वे दुखी हुए।उन्होंने महादेवा चौकी पर घटना की रिपोर्ट भी नहीं लिखवाई कारण पूछने पर बताया कि पूर्व में तमाम महिलाओं ने चेन चोरी होने पर रिपोर्ट लिखवाई है।किंतु कभी कोई चोर न तो पकड़ा गया न ही किसी की चेन वापस हुई है बेकार में पत्नी सहित पुलिस चौकी पर घंटो बैठना पड़ता।इसी क्रम में आज ही मंदिर में मीनू पत्नी मनोज निवासी कस्बा रामनगर के गले से चेन भी खींच ली गई।

इतने सीसी टीवी कैमरे लगने के बावजूद पुलिस चेन खींचने वाले चोरों को पकड़ने में असफल दिख रही है। हमारे संवाददाता ने जब चौकी प्रभारी महादेवा धर्मेंद्र शुक्ला से चैन स्नैचिंग की संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। बताते चलें कि सावन मेले में चोर उचक्कों की पौ बारह रही, महिलाओं की चैन ,झाले स्नैचिंग व पाकेटमारी जैसी घटनाएं खूब हुई। पुलिस प्रशासन भले ही सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी दिखाई हो किंतु गर्भ गृह के अंदर चैनस्नैचिंग पाकेटमारी की घटनाओं पर नियंत्रण नहीं हो सका। अब सवाल ये उठता है कि गर्भ गृह के भीतर दो महिलाओं की चैन स्नैचिंग हुई और सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद चौकी प्रभारी को इसकी कोई जानकारी नहीं हैं।

यह भी पढ़े

स्वर्ण व्यवसाई प्रिंस सोनी हत्याकांड का 24 घंटे में उद्भेदन, 3 शार्प शूटर के साथ कुल 05 अपराधी गिरफ्तार

प्रियंका सिंह रावत ने जन्मदिन की शुरुवात  दिव्यांग बच्चों के साथ किया

दो दिवसीय ग्राम पंचायतस्तरीय खरीफ गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन

 यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें 

यूपी  विधानसभा एवं विधान परिषद  मानसून सत्र  कल 11बजे तक के लिए स्थगित 

मंगलम कृष्णन को सीयूईटी के 94 फीसद अंक के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला हुआ

Raghunathpur: निखती गांव में किसानों के श्रमदान से हुई नहर की सफाई

सावन की पांचवें  सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, हर-हर महादेव के नारों से गूंजा मंदिर परिसर

जाति आधारित गणना का कार्य कैम्प के माध्यम से पूर्ण करने में लगे प्रगणक

Raghunathpur: निखती गांव में किसानों के श्रमदान से हुई नहर की सफाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!