सीवान में चौथी शादी करने से पहले तीसरी पत्नी के पिता ने थाने में दी सूचना; शादी रोकवाने
गयी पुलिस पर घरवालों ने कर दिया हमला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सदर प्रखंड में एक शख्स ने एक नहीं तीन शादी करने के बाद चौथी शादी करने की तैयारी कर रहा था, चौथी शादी रोकवाने गयी पुलिस पर परिजनों से हमला कर दिया।
मामला सिवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसोपाली गांव की है। रविवार की देर रात एक युवक की चौथी शादी रोकवाने गई पुलिस व स्वजनों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस के गश्त दल पर हमला कर दिया, इसमें गश्त दल प्रभारी सहित दो जवान घायल हो गए। वहीं पकड़े जाने के डर से सभी शरारती तत्व फरार हो गए। आंशिक रूप से घायल जवानों का इलाज कराया गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बांसोपाली गांव निवासी सलाउद्दीन की शादी तीसरी शादी गोपालगंज जिले में हुई थी। विवाह के एक महीने बाद तक सबकुछ ठीक रहा था लेकिन इसी बीच दहेज की मांग को लेकर विवाहिता संग ससुराल वाले विवाद करने लगे, मामले में महिला के स्वजनों ने कई बार पंचायती के माध्यम से विवाद को सुलझाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद महिला अपने मायके चली गई।
करीब तीन वर्षो से महिला अपने मायके में रहती है। इसी बीच महिला के पिता को सूचना मिली कि सलाउद्दीन अपनी चौथी शादी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमालहाता में करने की तैयारी में है। इसको लेकर सलाउद्दीन की तीसरी पत्नी के पिता ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
रविवार को गश्त दल शादी को रोकवाने के लिए देर संध्या बांसोपाली गांव पहुंचा। सलाउद्दीन के स्वजनों ने विवाद करते हुए गश्त दल पर पथराव कर दिया। घटना के बाद पुलिस बैरंग वापस लौट गई। थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि चौथी शादी को रोकवाने के लिए गश्त दल थाना क्षेत्र के बांसोपाली गया था। तभी शरारती तत्वों ने गश्त दल पर हमला कर दिया। जिसमें गश्त दल प्रभारी व जवान घायल हुए हैं।
यह भी पढ़े
कार की ठोकर लगने से एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल
नीतीश सरकार पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों का बढ़ा हुआ वेतन अप्रैल से ही देगी
भगवानपुर हाट की खबरें : चिकित्सक की गाड़ी लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल