महावीरी विजयहाता में आयोजित त्रिदिवसीय गणित-विज्ञान मेला का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता, सीवान में आयोजित तीन दिवसीय गणित-विज्ञान मेला का मंगलवार को भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। उत्तर बिहार के 22 जिलों से पधारे 700 बाल वैज्ञानिकों ने लगातार तीन दिन तक गणित एवं विज्ञान विषयक अपने कौशलों के साथ ही विज्ञान एवं गणित प्रदर्शों का सुन्दर प्रदर्शन करते हुए शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्गों में अपनी योग्यता एवं क्षमता दिखाई।
इसी क्रम में विजेताओं की दृष्टि से, विज्ञान प्रश्नमंच बालवर्ग में प्रथम स्थान राजडयोढ़ी बेतिया,द्वितीय रिंगबांध सीतामढ़ी तथा तृतीय स्थान विजयहाता सीवान को मिला। किशोर वर्ग में प्रथम स्थान बालिका विद्या मंदिर पूर्णिया, द्वितीय रिंग बांध सीतामढ़ी तथा तृतीय विजयहाता सीवान ने पाया। वहीं तरुण वर्ग में प्रथम स्थान पर विजयहाता सीवान रहा,जबकि द्वितीय विद्या मंदिर फारबिसगंज एवं तृतीय स्थान बरवतसेना बेतिया ने प्राप्त किया |
विज्ञान पत्रवाचन के किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर सौम्या तिवारी (विजयहाता सीवान) , तरुण वर्ग में प्रथम सलोनी राय (विजयहाता सीवान), बाल वर्ग में शिवानी कुमारी महावीरी बालिका विद्या मंदिर, सीवान ने स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ – साथ जिले का भी नाम रौशन किया | वहीँ विज्ञान आचार्य पत्र वाचन में प्रथम ज्योति कुमारी (विजयहाता सिवान), वैदिक गणित आचार्य पत्रवाचन में प्रथम पंकज कुमार ने स्थान प्राप्त के विद्यालय को गौरवान्वित किया |
गणित प्रदर्श के नवाचार में भैया शुभम सिंह (विजयहाता सीवान, सदिश आधारित गणित प्रदर्श में बहन समृद्धि (विजयहाता सीवान, द्वितीय रवि शंकर फारबिसगंज। वैदिक गणित प्रयोग के तरुण वर्ग में प्रथम प्रिंस कुमार (विजयहाता) सीवान, द्वितीय आदित्य राज फारबिसगंज , तृतीय अमन कुमार रिंग बांध सीतामढ़ी को प्राप्त हुआ |
तरुण वर्ग के भौतिक विज्ञान प्रयोग में अनामिका कुमारी (विजयहाता सीवान) , द्वितीय अक्षिता परासर, रिंग बांध सीतामढ़ी , तृतीय रागिनी सिंह बरवत सेना बेतिया। तरुण वर्ग जीव विज्ञान प्रयोग में प्रथम सिद्धार्थ कुमार (विजयहाता सीवान) , द्वितीय स्वाति आर्या रिंग बांध सीतामढ़ी, तृतीय नितीश कुमार बरवत सेना बेतिया, वहीँ तरुण वर्ग के रसायन विज्ञान प्रयोग में अनामिका मिश्रा (विजयहाता सीवान) , द्वितीय अनुष्का कुमारी बरवत सेना बेतिया एवं तृतीय स्थान राहुल कामत फारबिसगंज को मिला |
इस गणित–विज्ञान मेला का ओवर ऑल चैंपियनशिप पुरस्कार महावीरी विजयहाता ने प्राप्त कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया।
उल्लेखनीय हो कि समापन समारोह में लोक शिक्षा समिति, बिहार के सचिव मुकेश नंदन, सह सचिव रामलाल सिंह, विद्या भारती सीवान विभाग के संरक्षक प्रोफेसर रविन्द्र पाठक, महावीरी विद्यालय विजयहाता के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल, सचिव प्रोफेसर शैलेन्द्र श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे , उपाध्यक्ष पारस नाथ सिंह , लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विभाग मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस मौके पर प्रांतीय सचिव मुकेश नंदन ने इस आयोजन की सफलता के लिए महावीरी विजयहाता को बधाई दी।
वहीं सभी विजेताओं को समारोह में उपस्थित अतिथियों के हाथों
स्मृतिचिह्न प्रदान कर के पुरस्कृत करवाया गया ।
तथा सभी प्रतिभागियों को किया गया। कार्यक्रम में अतिथि परिचय विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने कराया, जबकि मंच संचालन लोक शिक्षा समिति के प्रचार विभाग के मार्गदर्शक ललित कुमार राय, मिथिलेश कुमार सिंह व कृष्ण कुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। वहीं सह सचिव रामलाल सिंह ने आभार ज्ञापन किया।
बताते चलें कि प्रांतस्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित टीमें क्षेत्र स्तर पर भाग लेने के लिए औरंगाबाद (बिहार) जाएंगी।
यह भी पढ़े
निगरानी ने सहायक अभियंता मो. अब्दुल राकीब को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार और पूर्णिया के एसपी दया शंकर पर को निलंबित कर दिया
दीपावली आते ही कुम्हारों के चाक ने पकड़ी रफ्तार
सतगुरु की महिमा है अनंत और अपरंपार-मनीष महाराज