द ड्रीमर फाउंडेशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय द ड्रीमर थियेटर फेस्टिवल संपन्न हुआ
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
द ड्रीमर फाउंडेशन की ओर से आयोजित 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय द ड्रीमर थियेटर फेस्टिवल संपन्न हो गया।
प्रयास रंगमंडल एक्जीबिशन रोड़ पटना में तीन दिवसीय द ड्रीमर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया।पहले दिन नाट्य संस्था – वॉयस फाउंडेशन ने नाटक – फ्लॉप मैन का मंचन किया।
नाट्यरूपांतरण – विवेक ओझा और निर्देशन – राहुल उपाध्याय( सम्राट)ने किया। नाटकफ्लॉप मैन दिखाया गया जिसमे एक गांव के लड़के को लड़की के प्यार करने और फ्लॉप होने की कहानी मंच पर दिखाई गई दूसरे दिन नाट्य संस्था -रंगओला फाउंडेशन ने नाटक – लोक नृत्य का मंचन किया, जिसका निर्देशन रजनीकांत किया।यह एक लोक गीत पर आधारित नाटक था जिसमें चैत होली और सोहर का स्वरूप दिखा।
तीसरे दिन नाट्य संस्था – वॉयस फाउंडेशन के नाटक जुर्म का मंचन प्रयास रंग अड्डा के मंच पर की गई। इस नाटक में दिखाया गया की कैसे एक इसाई लड़का जिसका नाम जॉन है वह अपनी पत्नी से धोखा खाकर आहत है जिस कारण चर्च के फादर के सामने कन्फेस करने आया है। नाटक में विवेक कुमार ओझा, विजेंद्र महाजन, कुमार विशाल, हेमा आदि ने अभिनय किया।
नाट्य लेखन ममता मेहरोत्रा, नाट्य रूपांतरण ब्रह्मानंद पांडे एवं निर्देशन विवेक कुमार ओझा ने किया। ध्वनि संचालन जितेंद्र कुमार जेमी और प्रकाश संचालन मनीष कुमार कर रहे थे।इसी के साथ तीन दिवसीय ड्रीमर थियेटर फेस्टिवल 2025 संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
नाग- प्रेम कहानी: 4 साल में 13 बार डंसा, फिर भी नहीं हुई मोहब्बत पूरी
सलमान के राम मंदिर की घड़ी पहनने पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन
जेब पर बढ़ेगा बोझ,टोल प्लाजा से गुजरना पड़ेगा महंगा,एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी नई दरें
प्रभु श्रीराम के सूर्य तिलक के लिए आईआईटी टीम ने राम मंदिर के शिखर पर लगाया स्थायी लेंस
हमने तो किसी का नाम नहीं लिया- कॉमेडियन कुणाल कामरा
म्यांमार में भूकंप से 144 लोगों की मौत हुई