सीवान सांसद कविता सिंह का तीन साल का कार्यकाल बेमिसाल–अनुरंजन मिश्रा

सीवान सांसद कविता सिंह का तीन साल का कार्यकाल बेमिसाल–अनुरंजन मिश्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान सांसद कविता सिंह का तीन साल पूरा हुआ।इन तीन सालों में सिवान के लाल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं सांसद कविता सिंह के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने सांसद कविता सिंह के तीन साल के कार्यकाल में हुए विकास की सूची प्रस्तुत की—-

1-मैरवा में मेडिकल कालेज बन रहा है,जो वर्ष 2024 तक बनकर तैयार हो जायेगा।
2-जिरादेई के तितरा -बंगरा में आई आई टी कालेज बनकर तैयार है,जहां जल्द ही पढ़ाई शुरू हो जायेगी।
3-सीवान में इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है,जो जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा।
4-सीवान बाईपास सड़क जो जनता को सुपुर्द है।
5- राजेन्द्र पथ जो चकाचक बनकर जनता को सुपुर्द है।
6- राम-जानकी पथ बनना है।
7-जीएएनम,एएनएम कालेज जहां पढ़ाई शुरू हो गई है,दरौदा के रंगडगंज में।
8-आईटीआई दरौदा में।
9-बडहरिया में रेफरल अस्पताल बनना है।
10- सीवान -बडहरिया पथ बनकर जनता को सुपुर्द।
12-बडहरिया -जामो पथ जनता जनार्दन को सुपुर्द।
13-निजमापुर से पीपरा पथ जनता जनार्दन को सुपुर्द।
14-बडहरिया राम-जानकी मठ पर विवाह भवन
15-डायट भवन बनकर सुपुर्द।
16-सीवान -सिसवन ,सिवान -रघुनाथपुर पथ जनता जनार्दन को सुपुर्द।
17-पचरूखी में कपूरी छात्रावास बनना है।
18-पचरूखी थाना माडल थाना बनना है।
19-रघुनाथपुर,सिसवन में रेफरल अस्पताल का भवन बन रहा है।
20- दोन में स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार।
21-विभिन्न जगहों पर उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनकर तैयार।
22-नये नगर पंचायत बना,नगर परिषद सिवान का विस्तार हुआ।
23- सीवान शहर दो प्रधानमंत्री जलापूर्ति योजना के तहत पानी टंकी बनकर जनता जनार्दन को सुपुर्द।
24-सीवान मुख्यालय में नया न्यायधीश कालोनी, बनकर सुपुर्द।
25-सीवान व्यवहार न्यायालय का बहुमंजिला भवन बनकर सुपुर्द।
26-सीवान सदर अस्पताल 34 करोड़ लागत से पंचमंजिला भवन माडल अस्पताल के रूप में बनेगा।
27- सदर अस्पताल के सामने बच्चों का अस्पताल जल्द ही निमार्ण कार्य शुरू होगा।


ऐसे अनेकों योजनाएं कविता सिंह के तीन साल के कार्यकाल में पूरा हुआ,या चल रहा है जो जल्द पूरा होगा।
अनुरंजन मिश्रा के अनुसार आदरणीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सहयोग एवं सांसद कविता सिंह के अथक प्रयास तीन साल सीवान में अनोको काम हुआ,जिसको गिनवाने में काफी समय लग जायेगा।
शिक्षा, स्वास्थ्य ,पथ इत्यादि अनेक विभागों में कार्य हुआ।गरीब कल्याण योजना , प्रधानमंत्री आयुष्मान काड योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि , शौचालय योजना से अनेकों व्यक्तियो को लाभ मिला,मिल रहा है। कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल रहा है।
तो  कह सकते हैं कविता सिंह का तीन साल का कार्यकाल बेमिसाल ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!