यहां आज भी जीवंत है नाटक की परंपरा
कोइरीगांवा में आज भी जीवंत है नाटक की परंपरा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा में दुर्गा पूजा के मौके पर नवयुवक नाट्य मंच कोइरीगांवा के कलाकारों ने भोजपुरी नाटक ‘बहिनी तोरे खातिर’ का सफल मंचन किया। डायरेक्टर कल्याण कुमार वर्मा के निर्देशन में सामाजिक नाटक ‘बहिनी तोरे खातिर’ का ग्रामीण कलाकारों ने मंचन किया। ग्रामीण कल्याण वर्मा, दीना महतो, रमेश वर्मा, वकील प्रसाद आदि टीम द्वारा लिखित नाटक’ बहिनी तोरे खातिर ‘ में मानवीय संवेदनाओं और मूल्यों, भाई की बहन के प्रति संवेदना, मामा, चाचा जैसे संबंधों में उदारता,आपसी एकता, भाईचारा आदि को मुखरित करने का सफल प्रयास किया गया।
इस नाटक में मामा अपने अनाथ भांजों का न केवल पालन पोषण करता है,बल्कि उनकी जिंदगी संवारता है। नाटक के तमाम किरदारों ने अपने रोल के साथ इंसाफ किया। नतीजतन, यह नाटक शुरु से अंत तक दर्शकों को बांधे रखा। इसमें वकील प्रसाद, दीना व्यास, अर्जुन कुमार,जंगबहादुर प्रसाद,भारद्वाज, नीतीश कुमार, रमेश वर्मा आदि में हिस्सा लिया। वहीं श्रीपति प्रसाद ने बताया कि दशहरा के अवसर पर करीब छह दशकों से नाटक का मंचन होते आ रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले धार्मिक और पौराणिक नाटकों का आयोजन होता था। उसके बाद ऐतिहासिक नाटकों का सिलसिला शुरु हुआ और अब सामाजिक नाटक हो रहे हैं, जो सामाजिक बुराइयों, विषमता, भेदभाव, सामाजिक रुढ़िवादिता और जड़ता,संकुचित मानसिकता आदि पर प्रहार कर नयी सोच के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर बीजेपी नेता डॉ अनिल गिरि,श्रीपति प्रसाद, कमलोद प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, रीतेश कुमार, नीतेश कुमार गिरि,पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण कुशवाहा, सुमित कुमार,विनोद कुमार, विशाल कुमार, धनंजय कुशवाहा, सोनू कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
वैश्विक आर्थिक विकास में भारत की स्थिति क्या है?
संसद और राज्य विधानमंडलों में प्रश्न पूछना और प्रश्न उठाने की प्रक्रिया क्या है?
वायु प्रदूषण को कम करने में धूल निरोधकों की भूमिका
भारत में मेडिकल कॉलेज सीटें और नए नियम क्या है?