वाराणसी जाम से कराह उठा वाहनों के बोझ से चरमराई यातायात व्यवस्था, जाम के झाम में ट्रैफिक पुलिस को कोसते रहे राहगीर, प्रशासन बेखबर
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / यातायात पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण वाराणसी शहर के लोगों को आए दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक जाम रहने से लोग परेशान रहे। जाम में फंसे लोगों का सब्र टूटा तो ट्वीट कर पुलिस से जाम हटाने की गुहार लगाई। यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर लाख कवायद की जा रही है लेकिन फिर भी जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है।
सोमवार सुबह सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहे से लेकर ककरमत्ता तक जाम की जकड़न में लोग फंसकर हांफ गए। वाहनों के पहिए मानो थम गए थे। राहगीरों को मिनटों का सफर घंटेभर से अधिक समय में तय करना पड़ा। जाम में फंसे लोग यातायात पुलिस को कोसते रहे। लंका-सुंदरपुर मार्ग पर एक साथ तीन से चार एंबुलेंस भी फंस रही।
जिन्हें निकलवाने में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लहरतारा चौराहे के पास बीएलडब्लू मार्ग पर फ्लाईओवर की खोदाई को लेकर खोद गए गड्ढ़े में ट्रक के फंसने से सुबह के समय जाम ही जाम रहा। उधर, पितृ पक्ष शुरू होने के बाद तर्पण को आए बाहरी श्रद्धालुओं के वाहनों के चलते गंगा किनारे के इलाकों में जाम जैसी स्थिति सुबह से शाम तक बनी रही।