पेड़ का डाल करकटनुमा मकान पर गिरी, बिजली तार टूटने से नीचे सोए परिवार बाल बाल बचे
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना परिसर के सटे कोल्ड स्टोरेज जाने वाली सड़क पर कन्या उच्च विद्यालय के सामने बसे महादलित परिवार के करकटनुमा मकान के उपर शनिवार की अहले सुबह विशालकाय सेमल पेड़ का ढ़ाल टूटकर गिर पड़ाǃ
जिससे पेड़ के नीचे से गुजर रही हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर नीचे बने करकटनुमा मकान पर गिर पड़ा जिससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही तार टूटने से बिजली की चिंगारी से इलाका प्रकाशित हो गया।
मामलेे में पीड़ित रमावती कुंवर ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह सभी परिवार के साथ करकटनुमा मकान में सोये हुएं थें उसी समय जोरदार बारिश हो रही थी कि अचानक विशालकाय सेमल के पेड़ का ढ़ाल टूटकर गिर पड़ा जिसमें जान बचाकर किसी तरह वे बगल के मंदिर में शरण लिए। वे गरीब हैं प्रतिदिन कमाकर परिवार का भरण-पोषण करती है करकटनुमा मकान क्षतिग्रस्त होने से अब वे सड़क पर आ गए हैं।
यह भी पढ़े
मोतीहारी : डॉ0 अब्दुल कलाम सेवा सम्मान से सम्मानित होंगे चंपारण के लाल प्रवीण भारद्वाज ।
मोतीहारी : जिलाधिकारी ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बालिका गृह का लिया जायजा
जदयू के जिला महासचिव मनोनयन पर बधाई
मशरक बीईओ ने कन्या मध्य विद्यालय का किया औचक निरीक्षण