ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर, घटना स्थल पर हुई मौत
लोगों ने शव रख चार घंटे किया सडक जाम
श्रीनारद मीडिया, एस मिश्र, मैरवा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के विजयीपुर मोड़ के पास रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक पटखौली गांव के गोरख शर्मा का 38 वर्षीय पुत्र बिशुन शर्मा है। वह एक मजदूर था जो तितीरा से वेल्डिंग का काम कर मोटर साइकिल से अपने घर जा रहा था।
मामले के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रविवार की दोपहर 2 बजे मोटर साइकिल सेे गांव जाने के दौरान विजयीपुर के पास सिवान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल से गिरकर युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से नाराज लोगों ने मजदूर के शव के साथ सड़क पर रख बांस, बल्ली एवं ट्रैक्टर ट्राली से सड़क जाम कर दिया। लोग घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाए जाने की मांग कर रहे थे।
इस दौरान सड़क के दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी समझा बुझा का सड़क जाम समाप्त कराना चाहा लेकिन लोग नही माने। अकोल्ही पंचायत के मुखिया मनोज कुमार के द्वारा सड़क दुर्घटना का तत्काल 3 हजार रूपए तथा प्रखंड प्रमुख विरेंद्र भगत द्वारा 20 हजार रुपए मुआवजा दििया गया।
लेकिन सड़क जाम कर रहे लोग घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाए जाने, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी की मांग कर रहे थे। तीन घंटे बाद एसडीओ राम बाबू बैठा के मौके पर पहुंच कर समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
यह भी पढ़े
गया में 22 पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई
सीवान नगर में सफाईकर्मियों की हड़ताल से, गली से लेकर चौक-चौराहों तक गंदगी व दुर्गंध
सीवान:बड़हरिया के जोगापुर कोठी गांव में चौरसिया कल्याण समिति की हुई बैठक
रुपये नहीं लौटाने पर पीड़ितों ने किया वकील को अगवा
गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान लक्ज़री कार से भारी मात्रा में शराब जब्त