मुन्ना वर्मा के असामयिक निधन से समाज को हुई है अपूर्णीय क्षति : पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि
गोरेयाकोठी के भिठ्ठी गांव पहुंचकर स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने सीवान जिले के भिट्ठी गांव पहुँच कर स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा कि मुन्ना वर्मा के असामयिक निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है । पूर्व मंत्री ने केशव ज्ञान वाटिका स्थित मुन्ना वर्मा के समाधि पर जकर पुष्पांजलि अर्पित की । उन्होंने ने कहा कि मुन्ना वर्मा के सामाजिक और राजनैतिक कार्यों को समाज हरदम याद रखेगा ।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भले ही आज हमारे बीच मुन्ना बाबू नहीं है लेकिन उसके कार्य, उनका समाज के दलित, पिछड़ों, वंचितों के लिए जो सोंच था आज भी हमारे बीच है, उसको पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर स्वर्गीय मुन्ना वर्मा की पत्नी तथा गोरेयाकोठी से राजद प्रत्याशी श्रीमती नूतन वर्मा , डॉ जीतेन्द्र वर्मा ,आलोक वर्मा , सुभाष राय , आफताब आलम , यशवंत कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
सोशल वर्कर ने मास्क और थैला बांटकर लोगों को किया जागरूक
जमीन विवाद में बन गया माता करोना का मंदिर
C.C.I.M ने आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज सीवान के प्राचार्य डाॅ त्रिपाठी के सेवा विस्तार को खारिज किया।
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स होगी तैनात,क्यों?
रहना है फिट तो ऐसे करें दही-किशमिश का सेवन, चौंका देंगे फायदे