अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव काफी रोचक है,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
5 नवंबर 2024 मंगलवार को अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव हो रहे हैं. भारत और अमेरिका के टाइम में फर्क है. लिहाजा इस दिन हमारे यहां 6 नवंबर हो जाएगा. वहां सरकार का कार्यकाल 4 साल का होता है, जो जनवरी 2025 से शुरू होगा. 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. अगर 20 जनवरी को संडे पड़ता है, तो नए राष्ट्रपति का कार्यकाल 21 जनवरी से शुरू होता है.
वोट करने के लिए क्या है योग्यता?
अमेरिका में 18 साल और इससे ऊपर के लोग वोटिंग राइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. नॉर्थ डकोटा को छोड़कर सभी राज्यों में लोगों को वोटिंग से पहले खुद को रजिस्टर करना होता है. सभी राज्यों का अपना-अपना वोटर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और डेडलाइन है.
वोटिंग की क्या है टाइमिंग?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को मतदान केंद्रों में स्थानीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक वोटिंग होगी. भारत में टाइमिंग के हिसाब से इसे 6 नवंबर को सुबह 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक देखा जा सकेगा.
एग्जिट पोल के नतीजे कब आएंगे?
अमेरिकी चुनाव के एग्जिट पोल भारतीय समयानुसार 6 और 7 नवंबर की आधी रात 2:30 बजे के बाद शुरू होंगे.
नतीजे कब घोषित होंगे?
वोटिंग के बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. न्यूज चैनल्स अमेरिका के अलग-अलग राज्यों के विजेता का नाम जैसे जैसे काउंटिंग पूरी होगी बताते रहेंगे, लेकिन हर राज्य के वोट काउंट होने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी. अंतिम निर्णय में कई दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वोटों की गिनती कितनी तेजी से की जाती है और क्या कोई कानूनी चुनौतियां भी आती हैं.
अमेरिकी चुनाव का प्रोसेस क्या है?
अमेरिका के संविधान के अनुच्छेद 2 में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया के बारे में जिक्र किया गया है. ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव की व्यवस्था है. चुनाव प्रक्रिया ‘प्राइमरी’ के साथ चुनावी साल के पहले महीने यानी जनवरी में शुरू होती है और जून तक चलती है. इस दौर में पार्टी अपने उन उम्मीदवारों की सूची जारी करती है, जो राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में उतरना चाहते हैं.
इसके बाद दूसरे दौर में अमेरिका के 50 राज्यों के वोटर पार्टी प्रतिनिधि ( पार्टी डेलिगेट) चुनते हैं. प्राइमरी में चुने गए पार्टी प्रतिनिधि दूसरे दौर में पार्टी के सम्मेलन (कन्वेंशन) में हिस्सा लेते हैं. कन्वेनशन में ये प्रतिनिधि पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चुनाव करते हैं. इसी दौर में नामांकन की प्रक्रिया होती है.
चुनाव के बाद कैसे चुना जाता है विजेता?
इलेक्टर एक ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ बनाते हैं, जिसमें कुल 538 सदस्य होते हैं. ‘इलेक्टर’ चुनने के साथ ही आम जनता के लिए चुनाव खत्म हो जाता है. अंत में ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ के सदस्य मतदान के जरिए अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल मत जरूरी होते हैं. अमेरिका में ‘विनर टेक्स ऑल’ यानी नंबर-1 पर रहने वाले को राज्य की सभी सीटें मिलने का नियम है. इसी वजह से 2016 के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन से 28.6 लाख कम वोट पाकर भी डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बन गए थे.
इलेक्शन में किसी को बहुमत नहीं मिला तो क्या होगा?
अगर कोई कैंडिडेट या पार्टी 270 इलेक्टोरल वोट नहीं हासिल कर पाती है, तो हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव यानी लोकसभा राष्ट्रपति का चुनाव करती है. सभी अमेरिकी राज्यों में 435 रिप्रेजेंटेटिव होते हैं. लेकिन इस वोटिंग में हर राज्य को एक ही वोट मिलता है. ऐसे में 50 राज्यों के वोट में जो कैंडिडेट 26 वोट जुटा लेता है, वो विनर बन जाता है.
अमेरिका के इतिहास में क्या ऐसा कभी हुआ है?
अमेरिका में ऐसा 2 बार हो चुका है. 1800 में किसी कैंडिडेट को बहुमत नहीं मिलने पर थॉमस जेफर्सन को राष्ट्रपति हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव ने ही चुना था. 1824 में भी इसी तरह क्विंसी एडम्स को प्रेसिडेंट चुना गया था.
हाथी और गधा कैसे बना चुनावी चिह्न?
डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनावी चिह्न गधा है. जबकि रिपब्लिकन का चुनावी चिह्न हाथी है. हाथी और गधे के अमेरिकी चुनाव का हिस्सा बनने के पीछे की कहानी दिलचस्प है. साल 1828 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से एंड्रयू जैक्सन उम्मीदवार थे. उनका मुकाबला व्हिग पार्टी के जॉन एडम्स से था. एडम्स ने जैक्सन के चुनावी कैंपेन और उनके चुनावी वादों का खूब मजाक बनाया था.
एक समय में तो एडम्स अपने कैंपेन में जैक्सन को चिढ़ाने के इरादे से उन्हें जैकएस कहकर पुकारने लगे थे. जैक मतलब जैक्सन और एस मतलब गधा. जैक्सन ने आखिरकार इसे चैलेंज के तौर पर लिया. उन्होंने अपने इलेक्शन कैंपेन के पोस्टरों में गधे की तस्वीर भी शामिल कर ली. इसके बाद ये डेमोक्रेटिक पार्टी का इलेक्शन सिंबल बन गया.
चुनाव से पहले एडवांस वोटिंग कैसे हुई?
अमेरिका में चुनाव से पहले एडवांस पोलिंग या प्री पोलिंग का सिस्टम है. ऐसा लोगों की बिजी लाइफ को देखते हुए किया जाता है. मंगलवार तक करीब 1.50 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी वोट डाल चुके हैं. यह वोटिंग 47 से ज्यादा राज्यों में मेल (डाक) के जरिए हुई है.
अगर किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिले तो क्या होगा?
चुनावों में अगर कोई पार्टी 270 इलेक्टोरल वोट्स का आंकड़ा नहीं हासिल कर पाती है तो हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव राष्ट्रपति का चुनाव करता है।हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव को आप भारत की लोकसभा की तरह मान सकते हैं। अमेरिका के 50 राज्य इस प्रक्रिया में मतदान करते हैं और जिस उम्मीदवार को 26 वोट मिलते हैं वो जीत जाता है।अमेरिका के इतिहास में केवल 2 बार (साल 1800 और 1824) में ऐसा हुआ है।
- यह भी पढ़े………….
- दीपावली के बाद दरिद्र को कब भगाया जाता है
- मंगलवार को ही अमेरिका में क्यों होता है चुनाव?
- अमनौर के नए थाना अध्यक्ष के पद पर योगदान किया कुंदन कुमार