कुलपति ने किया स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा का औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. जेपीविवि के कुलपति फारुख अली मंगलवार को स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने राजेंद्र महाविद्यालय और जयप्रकाश महिला महाविद्यालय मे परीक्षा का औचक निरीक्षण किया.
राजेंद्र महाविद्यालय की व्यवस्था को देखकर कुलपति ने संतोष प्रकट किया तो वहीं जेपीएम कालेज में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था में फेरबदल करने के निदेश दिए. राजेंद्र कॉलेज में जब कुलपति पहुंचे तो उस समय एनसीसी कैडेट्स का परेड भी करवाया जा रहा था. वे कैडेट एवं एनओ संजय कुमार तथा जेसीओ से मिले.उन्होंने परेड का भी निरीक्षण किया.
महाविद्यालयों के निरीक्षण में कुलपति ने दोनों केंद्रधीक्षकों को बिल्कुल ईमानदारी से परीक्षा संचालित करने के निदेश दिए. सभी वीक्षकों को हमेशा परीक्षा हॉल में घूमते रहने हेतु भी निदेशित किया.
श्री अली के साथ महाविद्यालय विकास परिषद के समायोजक प्रो हरिश्चंद्र, प्राचार्य डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह भी निरीक्षण के समय उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ अंबेडकर को दी गयी श्रद्धांजलि
बिजली तार के चपेट में आने से पिकअप ड्राइवर की मौत
मैरवा के बीआरसी में तरंग प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन अंडर 12 आयु वर्ग के छात्रों ने लिया भाग
तरंग स्पोर्ट्स की सफलता को लेकर दायित्वों का हुआ बंटवारा