सारण निवासी डॉ अमरेन्द्र आर्य को उपराष्ट्रपति ने प्रदान की पीएचडी डिग्री.

सारण निवासी डॉ अमरेन्द्र आर्य को उपराष्ट्रपति ने प्रदान की पीएचडी डिग्री.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में हुए सम्मानित.

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):


सारण निवासी एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमरेन्द्र कुमार आर्य को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में पीएचडी की डिग्री प्रदान की. उन्होंने मीडिया को आत्मावलोकन करने की बात कहते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने में सबसे बड़ी भूमिका पत्रकारों की होती है. उन्होंने प्रेस को प्रहरी बताते हुए कहा कि उसके कंधों पर बड़ा भार है. उन्होंने प्रेस को नकारात्मकता और सनसनी खेज खबरों से बचने और समाज एवं राष्ट्र के सकारात्मक पक्ष को उजागर करने का आह्वान किया.

,
सारण जिला के डोरीगंज थानाक्षेत्र के सिंगही निवासी डॉ. अमरेन्द्र आर्य ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार का स्वायत निकाय) द्वारा वित्त पोषित “भोजपुरी लोकगीतों में सामाजिक समरसता’ और ‘लोकगीतों में महात्मा गांधी’ विषय पर शोध किया है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चिरांद, कंसदियर-बलुआ, सिंगही, नरांव, धनौरा और डुमरी के विभिन्न विद्यालयों से प्राप्त की है.

गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय से बोर्ड और उच्च विद्यालय डुमरी से इंटरमीडिएट करने के बाद जेपी विवि के रामजयपाल कालेज से स्नातक की डिग्री हासिल कर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से जनसंचार विषय में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर से मीडिया अध्ययन में एमफिल की उपाधि प्राप्त की है.

डॉ आर्य पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में यूजीसी नेट परीक्षा उर्तीण हैं. वे दस वर्षों से अधिक समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. भारतीय मीडिया एवं मानवाधिकार पर आधारित उनका शोध पत्र ‘अप्स एंड डाउन ऑफ इंडियन मीडिया रिपोटिंग इन ह्यूमन राईट एक्टीविटिज’ को कैम्ब्रिज स्कॉलर पब्लिकेशन, ब्रिटेन ने प्रकाशित किया है. इसके अलावा उनके 30 से ज्यादा शोध पत्र व 50 से अधिक आलेख राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय जर्नल एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. विभिन्न विद्वानों द्वारा संपादित 12 पुस्तकों में अमरेन्द्र आर्य के आलेख अध्याय के रूप में प्रकाशित हैं.

उनका शोध-पत्र अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट यूनिवर्सिटी सहित 19 देशों के विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा सन्दर्भ के रूप में उल्लेखित किये गए हैं. वहीं उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार स्व श्याम खोसला के लेखों एवं प्रसिद्ध संचारशास्त्री प्रो बृज किशोर कुठियाला के व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तकों का सम्पादन किया है, साथ ही तीन पुस्तकों का लेखन एवं छह पुस्तकों का संपादन भी किया है. डॉ अमरेंद्र को भाषण, वाद-विवाद एवं अभिनय के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.

विवि के नव उद्घाटित भवन के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति-सह-कुलाध्यक्ष जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी श् डॉ सुदेश धनखड़, जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, स्थानीय विधायक पीसी शर्मा, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो केजी सुरेश, कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी समेत विवि के सभी विभागाध्यक्ष शिक्षक, अधिकारी, छात्र एवं गणमान्य उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त होगी परीक्षा – जिलाधिकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!