फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर साइबर थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर डिजिटल फ्रॉड करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य मो सैजान को गिरफ्तार किया है. सैजान बनारस बैंक चौक, कमरा मोहल्ला का निवासी है. साइबर थाना के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

गिरफ्तार सैजान ने बयान में एक दर्जन से अधिक अपराधियों के नाम लिए सैजान ने पुलिस को दिए गए बयान में गिरोह से जुड़े एक दर्जन से अधिक शातिरों के नाम बताए हैं, जिनकी सत्यापन प्रक्रिया चल रही है. पुलिस टीम अब उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गिरोह का सरगना अब भी फरार है. इससे पहले, डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस ने बनारस बैंक चौक के पास कमरा मोहल्ला में छापेमारी कर साइबर फ्रॉड गिरोह के चार अन्य सदस्य गिरफ्तार किए थे.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान बरामद किया पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई बैंकों के ऑनलाइन पेमेंट किट, पासबुक, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, एटीएम किट पैक और फर्जी सिम कार्ड आदि बरामद किए. गिरफ्तार आरोपी हर्ष कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह मोबाइल से लोगों को कॉल करके साइबर फ्रॉड करता था.

फरार अपराधियों की तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपियों में मिठनपुरा के हर्ष कुमार, रामबाग के आर्यन, अहियापुर के मो कैफ और नगर थाना क्षेत्र के सुमित कुमार शामिल हैं. वहीं, इस छापेमारी के दौरान मो सैयद हुसैन, मो सैजान और सैयद रेहान हुसैन फरार हो गए थे. पुलिस अब फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है, ताकि इस गिरोह का पूरी तरह से भंडाफोड़ किया जा सके.

यह भी पढे़

नालंदा में चौकीदार को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार

बेतिया में पुलिस ने दो दोस्त के मर्डर मामले में चौबीस घंटे में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

साइबर थाना द्वारा वादी के फ्रॉड हुए राशि में से लौटायी गयी 10 लाख की राशि

शेखपुरा पुलिस ने सब्जी व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास।

समर्पित कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की जीत होगी : मंत्री श्रवण कुमार

सिधवलिया की खबरें : मनुष्य को भगवान शिव जी से हमेशा सीख लेनी चाहिए

पैसे नहीं दे सकते तो सुसाइड कर लो- अतुल सुभाष की पत्नी

Leave a Reply

error: Content is protected !!