पीडित ने आमरण अनशन करने का प्रशासन को दिया अल्‍टीमेटम 

पीडित ने आमरण अनशन करने का प्रशासन को दिया अल्‍टीमेटम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  रिजवान उर्फ राजू , सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बरौली थाने क्षेत्र के बघेजी गांव के चुनचुन सिंह के सिधवलिया थाने क्षेत्र के पुरुषोत्तम नाथ मंदिर की जमीन में बने कमरा और तेल मिल तथा पांच वर्ष का किराया सिधवलिया थाने के ही शेर भोजहाता गांव के रमण प्रसाद और बिनोद प्रसाद ने नहीं दिया है, जिसके विरुद्ध चुनचुन सिंह ने 4 मार्च से 6 मार्च तक तेल मिल के पास अनशन करने तथा 6 मार्च को 1 बजे तक उनकी मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह करने का अल्टीमेटम जिला पदाधिकारी, गोपालगंज को दिया है l

उन्होंने अपने अल्टीमेटम में कहा है कि मेरे पिता स्व. महात्तम सिंह शेर स्थित पुरुषोत्तम नाथ मंदिर के महंथ से किराए पर जमीन लेकर कमरा बनाकर तेल और आटा चक्की मिल लगाया l कुछ दिन के बाद मेरे पिता की मृत्यु के बाद मेरे असमर्थता के कारण मैं शेर भोजहाता के दो भाई रमण प्रसाद और बिनोद प्रसाद को नौ हजार रुपए प्रतिमाह पर दे दिया l

दोनो भाइयों ने साढ़े तीन माह तक किराया देते रहे मगर उसके बाद बंद कर दिया l किराया मांगने पर पांच वर्ष तक टालते रहे l बीच में दोनों भाइयों पर प्राथमिकी दर्ज भी हुई तथा कई बार पंचों द्वारा पंचायती भी हुई परन्तु मेरी समस्या का निदान नहीं हुआ l अंत मे हार कर जिला प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन को भी चुनचुन सिंह सहित उनकी पत्नी संध्या देवी ने 4 मार्च से 6 मार्च तक अनशन तथा आत्मदाह करने का अल्टीमेटम दिया है l

 

मारपीट में एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया,  रिजवान उर्फ राजू , सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

महम्मदपुर थाने के अजबीनगर गांव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में अजबीनगर के किशोर राय और निशु कुमारी बताए जाते हैं l

 

शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया,  रिजवान उर्फ राजू , सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के सदौवा गांव के एक व्यक्ति के घर छापमारी 5 लीटर देशी ( बंटी बबली) शराब के साथ उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सिधवलिया थाने क्षैत्र के सदौवा गांव का संजय कुमार को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l

यह भी पढ़े

एनकाउंटर का डर:अहमदाबाद से कहीं और न भेजें-अतीक अहमद

अमनौर में विद्यालय का ताला तोड़कर चोर 14 बोरी चावल ले उड़े 

क्या कर्नाटक में भाजपा की रणनीति येदियुरप्पा ही तय करेंगे?

बिहार में शहीद बेटे का स्मारक बनाने पर जेल,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!