माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव में नियोजित शिक्षक की जीत तय: सुनील कुमार
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा । सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के होने वाले जिला संघ के चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन रिविलगंज मे किया गया। बैठक की अध्यक्षता सुनील कुमार ने किया। प्रखंड से आए नियोजित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिए की सुजीत कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों का पैनल चुनाव लड़ेगी।
अध्यक्षता कर रहे सुनील कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी पार्षदों का एक ही मन है कि इस बार सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के कुर्सी पर नियोजित शिक्षक ही पद पर आसीन हो ।पार्षदों ने सलाह दिए थे संपर्क अभियान और तेज करना होगा और प्रत्येक पार्षद से उनकी सहमति लेनी होगी जिससे कि आने वाले समय में जिला स्तरीय चुनाव में पूरे नियोजित शिक्षकों का संघ में कब्जा होगा।
सभी नियोजित शिक्षक अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए बोले की मतदान के दिन निश्चित रूप से बूथ पर आएं और अपना मतदान नियोजित शिक्षक सुजीत कुमार के समर्थित पैनल को समर्थन दें। संजीव कुमार ने बताया कि हमारे प्रखंड के सभी लोग एकमत हैं और हम सभी नियोजित शिक्षकों की एकता निश्चित रूप से आने वाले जिला के चुनाव में नियोजित शिक्षकों की जीत होगी।
यह हमारी नियोजित शिक्षकों की लड़ाई है, नियमित कि नहीं। इसलिए अपनी पुरी ताकत के साथ नियोजित शिक्षक एक साथ रहेंगे ऐसा सभी के द्वारा कहा गया। बैठक में मुख्य रूप से सुजीत कुमार डॉ रामेंद्र प्रसाद मनोज कुमार पंकज कुमार जितेन्द्र राम चंदन कुमार संजीव कुमार उत्तम कुमार आशुतोष मिश्रा मनोज यादव ज्योति भूषण सिंह सत्येंद्र चौधरी शशिकांत संजीव कुमार यादव इत्यादि तमाम शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : चार लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
मशरक की खबरें : एसबीआई के सीएसपी केंद्र का कर्ण कुदरिया में हुआ उद्घाटन
आरएसएस की बैठक में गुरुदक्षिणा की चर्चा,अधिकाधिक समर्पण पर जोर
रोटी बैंक के सदस्यों ने कराया असहायों को भोजन
सीवान में अंतर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित