प्रमुख व उपप्रमुख के पद पर सामाजिक न्याय की विचारधारा की जीत : राजू
गरीबों के कार्यो को देनी होगी प्राथमिकता
मांझा में प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया‚ मांझा‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के मांझागढ़ प्रखंड में प्रमुख व उपप्रमुख के पद पर सामाजिक न्याय की विचारधारा की जीत हुई है । बीडीसी सदस्यों ने धनबल को दरकिनार कर मध्यमवर्गीय परिवार के बेटा को प्रमुख व उपप्रमुख के पद पर बैठाया है । उक्त बातें राजद के पूर्व विद्यायक रेयाजुल हक राजू ने मांझा प्रखंड में प्रमुख कार्यालय के उद्घाटन के बाद कही ।
उन्होंने कहा कि प्रखंड की सड़कें काफी जर्जर है , राशन कार्ड की समस्या है । सैकडों गरीब परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है । वृद्धा , विधवा व दिव्यांग पेंशन से वंचित लोगों की समस्या है । इसको सुधारना हमारी प्राथमिकता होगी । ज्ञात हो कि प्रमुख वाजिद अली व उपप्रमुख अरबिंद गुप्ता राजद के समर्थन से कुर्सी हासिल किए हैं ।
राजद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुरेंद्र राम महान ने कहा कि सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाना इनकी जिम्मेदारी होगी । लोक कल्याण कारी योजनाओ को लोगों तक पहुंचाना इनकी प्राथमिकता होनी चाहिए । आमजन इसी उम्मीद के साथ वोट देते हैं । इससे पूर्व प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू व पूर्व लोस प्रत्याशी सुरेंद्र राम महान ने किया ।
इस मौके पर प्रमुख वाजिद अली , उपप्रमुख अरबिंद गुप्ता , बीडीओ बिड्डू राम , राजद जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी , सुरेश प्रसाद यादव , मुखिया राधारमण मिश्रा , जिला प्रवक्ता सुमन कुमार यादव , जुबैर अहमद , शाहिद अफरीदी , बीडीसी सगीर आलम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
गड़खा मुखिया संघ के फिर से अध्यक्ष बने दिनेश राय
राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह खास होता है.क्यों?
हिंदी प्रेमियों के लिए बेहद खास है,विश्व हिंदी दिवस,क्यों?
मशरक प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष पद बने विकास कुमार सिंह, समर्थकों में खुशी