सड़क और पुलिया की मरम्मती को लेकर सवलहाता के ग्रामीणों ने बुलंद की आवाज़

सड़क और पुलिया की मरम्मती को लेकर सवलहाता के ग्रामीणों ने बुलंद की आवाज़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*चलने लायक नहीं रह गया है ईंटीकरण

* खतरे को दावत दे रहा है सवलहाता खाड़ी पर निर्मित पुल

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 


सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की औराई पंचायत अंतर्गत सवलहाता के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव के बीच से गुजरने वाली बाईपास ईटीकरण सड़क की बदहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विदित हो कि लकड़ी-सीवान मुख्य मार्ग के पास से काली मंदिर होते हुए दलित बस्ती चंद्रमनहाता जाने वाली इस ईंटीकरण की मरम्मती के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आवाज़ बुलंद की। साथ ही,ग्रामीणों ने इस सड़क पर खाड़ी के ऊपर निर्मित पुलिया की बदहाली को लेकर भी आवाज़ उठायी । ज्ञात हो कि इस सड़क पर कई छोटे-बड़े कई गड्ढे हैं।

 

कीचड़ और जलजमाव से चलने लायक नहीं रह पायी है । ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर खाड़ी की पुलिया के पास ही एक बड़ा गड्ढा है जिसमें बारिश के कारण भारी जलजमाव हो जाता है। परिणामतः लोगों को पानी पार कर जाना पड़ता है । ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में इस सड़क से आने-जाने वाले लोगों के लिए दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बरसात के दिनों में पुलिया के पास भारी जलजमाव हो जाता है जिससे दोपहिया की बात तो दूर, पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है। इसकी मरम्मती काफी जरूरी है क्योंकि स्थानीय लोग खास कर इसी सड़क से आते-जाते हैं । इस समस्या पर वार्ड सदस्य केदार नाथ यादव ने कहा कि गांव सवलहाता और चंद्रमन हाता के बीच में सड़क टूटी हुई है, जिसे कोई देखने नहीं आता ।

 

एक साल हो गया ग्रामीणों की मांग के बावजूद भी किसी ने कुछ नहीं किया । ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी यहां अधिकारी आये थे, कुछ लिख पढ़ कर ले गए थे। ग्रामीणों में आशा की नयी किरण दिखी थी। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ग्रामीणों की आवागमन की ज्वलंत समस्या यथावत है। सड़क और पुलिया की बदतर स्थिति में सुधार के लिए वार्ड सदस्य केदारनाथ यादव सहित विनय कुमार, सोनू कुमार यादव, विशाल कुमार, नंदजी यादव, दीना यादव, अर्पित कुमार, नीरज कुमार, शानमती देवी, मंटू कुमार सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने मांग उठायी। लोगों ने कहा हमारी मांग है कि सड़क की मरम्मती होनी चाहिए और खाड़ी पर एक बढ़िया पुल का निर्माण होना चाहिए ताकि बरसात के दिनों में चंवर का पानी भी इससे पास हो सके और लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो ।

यह भी पढ़े

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंद की बिटिया की शादी में की फर्नीचर की मदद

बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार,विभाग में जल्द निकलेंगी 30,000 से अधिक भर्ती.

सोनौली में राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष ने लालू यादव की 74 वी जन्मदिन पर काटा केक

क्या अगले लोकसभा चुनाव में एकबार फिर एकजुट विपक्ष करेगा भाजपा का सामना?

बंद कमरे में ममता बनर्जी के साथ मीटिंग के बाद तृणमूल में शामिल हुए मुकुल रॉय.

Leave a Reply

error: Content is protected !!