शिविर लगाकर ग्रामीणों को कोरोना बैक्सीन का पहला डोज दिया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पंचायत की मुखिया रंजू देवी के आवास पर शिविर लगाकर ग्रामीणों को कोरोना बैक्सीन का पहला डोज दिया गया । ए एन एम अन्नू कुमारी द्वारा ग्रामीणों को पहला डोज दिया गया। युवा नेता राहुल कुमार ने ग्रामीणों को कहा कि किसी प्रकार के अफवाह में न पड़े और अपनी बारी आने पर बैक्सीन अवश्य ले। उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग करे और समय समय पर हाथ धोते रहे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेश सिंह,बीरेश सिंह,राहुल सिंह आदि उपस्थित थे.।
कार कंटेनर की टक्कर में शिशु की हो गई मौत जबकि एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बरहिमा के समीप एन एच 27 पर कार कंटेनर की टक्कर में एक शिशु की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि छपरा के आर्मी के जवान कृष्ण कुमार सिंह अपने परिवार के साथ कार से थावे मंदिर गए थे। वँहा से वापसी के समय सिधवलिया थानाक्षेत्र के एन एच 27 पर बरहिमा के समीप खड़ी कंटेनर में पीछे से कार की सीधी टक्कर हो गई । घटना में कृष्ण कुमार सिंह का चार वर्षीय पुत्र युवराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वंही कृष्ण कुमार सिंह के पिता बुरी तरह घायल हो गए । घटना के बाद कंटेनर का चालक कंटेनर लेकर फरार हो गया । वंही आनन फानन में पुलिस ने बाकी घायलों को सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया जंहा उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित पिकअप वैन ने चचेरे भाई बहन को रौंदा
Raghunathpur:दो दिनों में 16 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव,मचा हड़कंप
जिले के इस चेकपोस्ट पर चेक करने वाला कोई नहीं,बॉर्डर से बेरोक-टोक दाखिल हो रहे लोग
कोरोना संक्रमण को लेकर मद्रास हाई कोर्ट की तीखी आलोचना का जानें चुनाव आयोग ने क्या दिया जवाब
शादी समारोह में पूड़ी बेलने गई महिला से गैगरेप
पति को बचाने के लिए महिला ने मुंह से दी सांस, पत्नी की गोद में पति ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम