शांति के लिए आवाज अब और तेज होनी चाहिए- दीपांकर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
इजरायल और हमास के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच में विपक्षी नेताओं के एक समूह ने सोमवार (16 अक्टूबर) को फलस्तीन दूतावास का दौरा किया। इस समूह में सांसद दानिश अली, पूर्व सांसद मणिशंकर अय्यर और केसी त्यागी सहित कई विपक्षी नेता शामिल रहे, जिन्होंने फलस्तीनियों के साथ एकजुटता जताने के लिए फलस्तीन दूतावास का दौरा किया है।
बीएसपी सासंद दानिश अली, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और जद (यू) के केसी त्यागी के अलावा, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान भी दूतावास का दौरा करने वाले नेताओं में शामिल रहे।
शांति के लिए आवाज अब और तेज होनी चाहिए- दीपांकर
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि वे गाजा पर युद्ध और मानवीय संकट के मद्देनजर फलस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए दूतावास गए थे। उन्होंने आगे कहा, “भारत में हर जगह, हम दुनिया के लोगों के साथ अपनी आवाज उठा रहे हैं। शांति के लिए आवाज अब और तेज होनी चाहिए क्योंकि गाजा में अभी जो हो रहा है वह सिर्फ वहां के लोगों की अंधाधुंध हत्या नहीं है बल्कि दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की कगार पर धकेल रहा है।”
युद्ध में 4,000 से ज्यादा लोग मारे गए
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट से हमला कर दिया था, जिसके बाद से ही इजरायली सेना हमास पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इन हमलों में दोनों तरफ से अब तक 4,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस संघर्ष में 2,670 फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं, जबकि 9,600 घायल हुए हैं।
वहीं, इजरायल पर किए गए हमास के हमले में अब तक 1400 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है। इसके अलावा जर्मनी, अमेरिका, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों ने हमास और इजरायल क स्थिति को और गंभीर होने से रोकने के महत्व पर जोर दिया है।
गाजा बॉर्डर पर ये गीत इजराइल के सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए बज रहे हैं। ऐसे ही गीत तेल अवीव में भी सुनाई दे रहे हैं। इजराइली आर्मी के टैंक, तोपें, बख्तरबंद गाड़ियां लगातार गाजा की तरफ बढ़ रही हैं। वहीं, गाजा से उठ रहा धुआं आसमान में दूर तक दिख रहा है। ये माफकिम बॉर्डर पोस्ट है। एक मैदान में गाजा में घुसने को तैयार 100 से ज्यादा टैंक खड़े हैं।
इजराइली डिफेंस फोर्स का कहना है कि 199 लोग हमास के लड़ाकों की कैद में हैं। पहले ये आंकड़ा 120 बताया गया था। लड़ाके इन बंधकों को गाजा ले गए हैं। इधर, इजराइल-हमास जंग के बीच लेबनान में एक और मोर्चा खुलने जा रहा है।
इजराइल ने कहा है कि लेबनान बॉर्डर पर भी 2 किलोमीटर दूर तक का इलाका खाली कराया जाएगा। कल लेबनान में हुए हिजबुल्लाह के अटैक के बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की थी। इसके बाद इजराइल की 28 कम्युनिटीज को वहां से हटाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द इजराइल का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, तारीख अभी तय नहीं है। एक अमेरिकी अफसर ने न्यूज एजेंसी एपी से कहा- इजराइल के साथ एकजुटता और मारे गए लोगों के लिए संवेदना जताने का यह तरीका होगा।
सीजफायर पर सहमति नहीं बनी
इजराइल के गाजा पर किए गए हमले में हजार लोग लापता हैं। इनके मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दक्षिणी गाजा में राफाह क्रॉसिंग पर युद्ध विराम पर सहमति बनने की बात कही गई थी। फिलहाल गाजा खाली करने के लिए राफाह क्रॉसिंग एकलौता रास्ता है।
- गाजा खाली करने की इजराइली सेना की घोषणा के बाद से 5 लाख लोग साउथ गाजा में पलायन कर चुके हैं।
- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार दोपहर इजराइल लौट आए हैं। वो पिछले हफ्ते इजराइल पर हमास के हमले के बाद तेल अवीव पहुंचे थे। इसके बाद यहीं से जॉर्डन, सऊदी अरब और इजिप्ट के दौरे पर गए थे।
- इजराइली सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक भारतीय समय के मुताबिक, रात 10:30 होगी।
- अमेरिका इजराइल से अपने नागरिकों को समुद्र के रास्ते से रेस्क्यू करेगा।
- अमेरिकी विदेश मंत्रालय पेंटागन ने 15 अक्टूबर को बताया कि अब तक 29 अमेरिकी हमास के हमले में मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 14 लापता हैं।
- यह भी पढ़े…………………
- क्या आतंकवाद और युद्ध दोनों अमानवीय है?
- GenZ: रिश्ते के बीच क्यों आई हैं दूरियां?