*पुष्कर तालाब की दीवार गिरी मानक के अनुरूप नहीं बनी थी दीवार*
*श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / अस्सी स्थित पौराणिक पुष्कर तालाब की नवनिर्मित प्लेटफार्म धराशाई हो गया। केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा 4.50 करोड़ की लागत से पुष्कर तालाब के सुन्दरीकरण का कार्य किया गया है । कार्यदायी संस्था सीएनडीएस ने पुष्कर तालाब के सुंदरीकरण का कार्य किया लेकिन मानक के विपरीत काम न होने पर तालाब पर बना पाथवे 2 दिन पूर्व गिर कर धराशाई हो गया । यह तो संयोग ही था कि पथ्वे के ऊपर बने प्लेटफार्म पर कोई था नहीं,वर्ना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। तालाब पर मानक के विपरीत काम न होने से तालाब पर लगाए गए मार्बल जगह-जगह से उखड़ रहे हैं ।साथ ही तालाब पर बनी सीढ़ी के पत्थर भी जगह-जगह से उखाड़ने लगे हैं । कार्यदाई संस्था सीएनडीएस तालाब का सुंदरीकरण तो कराई लेकिन इस कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ और मानक के विपरीत काम न होने के कारण सीढ़ियां और प्लेटफार्म खराब हो रहे हैं। सुंदरीकरण के कार्य में जमकर पैसे का बन्दर बाट हुआ है। नगर के कुंडा तालाबों के सरंक्षण के संरक्षण मैं लगे एवं पुष्कर तालाब के सुंदरीकरण के लिए विगत 15 सालों से संघर्ष कर रहे युवा पर्यावरण प्रहरी रामयश मिश्र ने कहाकी पुष्कर तालाब के सुंदरीकरण मे जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। सीएनडीएस यहां पर मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया है जिसके कारण तालाब के सुंदरीकरण के कार्य को पूरा हुए अभी कुछ दिन नहीं हुआ है और दीवाल गिरने लगा, सीढ़ियों से जगह-जगह दरार हो गया है , संगमरमर टूट रहा है । तालाब पर लाइट की व्यवस्था भी नहीं है जिसके कारण रात होते ही यहां पर अब हम चली तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है।