स्कूल की दीवारें भी पढ़ा रहीं शिक्षा का पाठ, शिक्षक करें सदुपयोग- डीपीएम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डीपीएम अभयतोष गिरि ने शुक्रवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के अनेक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान डीपीएम श्री गिरि बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। वे दीवारों पर बाला पेंटिंग्स देखकर कहा कि सरकारी स्कूलों में बाला पेंटिंग्स की मदद से बच्चों को शिक्षा दी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि बच्चे जो देखते हैं,वो आसानी से समझते और सीखते हैं। शिक्षक इन बोलती दीवारों का सदुपयोग कर बच्चों को सीखायें। ऐसे तो बाला पेंटिंग्स की मदद से पेंटिंग्स से बच्चों को कई जानकारियां शिक्षकों के बताए बिना ही मिल जा रही है। उन्होंने कहा कि बाला पेंटिंग्स से बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आनंददायी कक्ष, बाला पेंटिंग्स,चहक आदि स्कूलों में ड्राप आउट में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि पूरे विद्यालय परिसर के दीवारों पर एक सरसरी निगाह भी डालें तो हर दीवार कुछ ना कुछ कहती नज़र आयेगी। इसके हो जाने से विद्यालयों का शैक्षणिक माहौल बदला है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं दीवारों पर बने चित्र के माध्यम से गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान की कई बातें सीख सकते हैं।
डीपीएम श्री गिरि ने प्रत्येक कक्षा में जाकर अलग-अलग विषयों से संबंधित दिये जा रहे ज्ञान परख की।
शिक्षकों से छोटी -छोटी,लेकिन बुनियादी और महत्वपूर्ण बातों पर पूरा ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने आठवीं कक्षा में गणित और विज्ञान, सातवीं कक्षा में हिंदी और छठवीं कक्षा में बड़े रोचक ढंग से अंग्रेजी पढ़ाया। उनकी पठन-पाठन की शैली से बच्चे काफी प्रभावित हुए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो इमामुद्दीन, शिक्षक उदय कुमार, सुनीता कुमारी, प्रियंका, नजमा खातून सहित अन्य सभी शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
डीएम ऑफिस के सामने पुलिस बनकर सर्राफा व्यवसायी को लूटा, ऐसे दिया लूट को अंजाम
मुंगेर में एक साथ 27 बीपीएससी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, सामने आई यह बड़ी वजह
मुजफ्फरपुर में शादी की पार्टी से लौट रहे डॉक्टर की हत्या, बदमाशों ने सीने में दाग दी 4 गोलियां