अपनी मांगों को लेकर चौकीदारों ने काला पट्टी बांध कर किया कार्य
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अपनी मांगों को लेकर चौकीदार दफ़दारो ने राज्य सरकार के बिरुद्ध खोला मोर्चा।शनिवार को अमनौर थाना परिसर में अपनी बिभीन्न मांगों को लेकर सभी चैकीदारों ने बाहों में काली पट्टी बांध राज्य सरकार के बिरोध प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व चौकीदार संघ के अध्यक्ष अरुण राय ने किया।
प्रदर्शन करने वालो में चौकीदार जय राम मांझी मुकेश मांझी सुदेश्वर राय अभिषेक कुमार छविनाथ मांझी श्री कांत मांझी मुन्ना कुमार मांझी सरोज राय राजेश मांझी भागीरथ राय आदि शामिल थे।इनका कहना है कि चौकीदार दफादार जो पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके है कुछ सेवानिवृत होने वाले है।
इनके आश्रितों की बहाली के लिए विधानसभा में सरकार अध्यादेश लाकर उसे पारित कर स्वैचिछक सेवानिवृति के तहत बहाली की जाय, इन्होंने दिए गए आवेदन के आलोक में नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग किया ।इन्होंने कहा छह अगस्त तक काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे,सरकार हमारी हमारी मांगो को पूरा नही करती है तो आंदोलन को धारदार बनाते हुए पटना में विशाल धरना प्रदर्शन करने की बात कही।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जनता दरबार लगा सात जमीन विवाद का हुआ निपटारा
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
किन्नर प्रिया ने मेराज को जमीन खरीदने के लिए दिए थे रुपए
सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार के साथ अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा