4 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है गंगा का पानी, चेतावनी बिंदु से 5 मीटर नीचे बह रही है गंगा
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर पहाड़ी और मैदानीं क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही बरसात से गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। केंद्रीय जल आयोग की वाराणसी शाखा के अनुसार गंगा का जलस्तर दोपहर 12 बजे 65.34 था। गंगा का जलस्तर 4 सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से बढ़ रहा है।
गंगा के जलस्तर के दुबारा बढ़ने से जहां प्रशासन अलर्ट है वहीँ एनडीआरएफ और जल पुलिस ने गंगा में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर बाढ़ चौकियां अलर्ट कर दी गयी हैं।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा इस समय चेतावनी बिंदु 70.262 से 5 मीटर नीचे 65.36 पर बह रही है। गंगा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। घाटों की सीढ़ियां डूबने लगी हैं और कई घाटों का आपसी संपर्क भी टूटने की कगार पर है।