छपरा जंक्शन पर रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सुपुर्द करने आये जलसाज पकड़ा गया.

छपरा जंक्शन पर रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सुपुर्द करने आये जलसाज पकड़ा गया.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सहायक सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया से ही इस गिरोह का पता चला है.

श्रीनारद मीडिया मनोज तिवारी छपरा,सारण.


छपरा जंक्शन पर रेलवे का ज्वाइनिंग लेटर सुपुर्द करने आये तीन जालसाज़ को आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने धर दबोचा है। पकड़ा गया युवक सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के मनी सिरिसिया गाँव निवासी अनिरुद्ध गुप्ता का पुत्र प्रमोद कुमार गुप्ता बताया गया है। उक्त जलसाज को छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से आरपीएफ और जीआरपी ने सादे लिबास में घेरा बन्दी कर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के साथ गिरफ्तार किया है।

आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन ने बताया कि उन्हें बराबर यह सूचना मिल रही थी कि बेरोजगार युवकों को रेलवे में नौकरी देने के नाम बहला फुसला कर अवैध उगाही की जा रही है। जब एक पुष्ट सूचना मिली कि फर्जीवाड़ा गिरोह के सदस्य ने तीन युवकों को छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए बुलाया है तो उसे दबोचने के लिए सादे लिबास में आरपीएफ और राजकीय रेल पुलिस के अधिकारी और जवानों को घेराबन्दी करने को कहा गया।

सहायक सुरक्षा आयुक्त की माने तो बाइक पर सवार होकर जैसे ही जालसाज़ पहुँचा उसे घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए जालसाज़ के पास से पूर्व मध्य रेल के लेटर हेड पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर , रेलवे का आइकार्ड, कई बैंको के चेकबुक इत्यादि बरामद हुआ है। सहायक सुरक्षा आयुक्त के मुताबिक इस गिरोह के लोग अपने चंगुल में फँसे युवको को विश्वास दिलाने के लिए इनसे वसूले गए रुपयों में से कुछ रकम इनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देते थे ताकि इनको भरोसा हो जाये कि इनकी नौकरी रेलवे में लग गई है।

इनके इस झांसे में फंसे युवक अन्य बेरोजगार युवको को भी जाने अनजाने इनके पास लाते थे और इनका यह फर्जीवाडा चलता रहता था हालांकि जब ज्वाइनिंग लेटर के साथ पीड़ित युवक रेलवे के कार्यालय में पहुंचते थे तब उन्हें पता चलता था कि वह फर्जीवाड़ा के शिकार हो गये हैं।

इस गिरोह के तार बहुत ऊपर तक जुड़े होने की बात कहते हुए सहायक सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया से ही इस गिरोह का पता चला है और पकड़े गए जालसाज़ के मोबाइल से इस गिरोह के मास्टरमाइंड को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े….

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!