सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव का रास्ता हो गया साफ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव का रास्ता साफ हो गया है। ये ट्रेन 14 मार्च से सिधवलिया स्टेशन पर रुकने लगेगी।
गोमतीनगर गोरखपुर थावे होते हुए छपरा जाना अब सिधवलिया से आसान हो जाएगा।ट्रेन के ठहराव होने से छोटे बड़े व्यवसायियों के साथ स्थानीय लोगो को भी इसका फायदा होगा।
इस सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक प्रभाशंकर प्रसाद ने बताया कि महाप्रबंधक कार्यालय गोरखपुर से इस ट्रेन का सिधवलिया में दो मिनट के ठहराव का शिड्यूल जारी हो गया है।
14 मार्च की सुबह 6.46 में ये ट्रेन सिधवलिया पहुंचेगी और 6.48 में खुलेगी जो छपरा कचहरी जाएगी।पुनः रात्रि के 8.38 में आएगी और 8.40 में खुलेगी ।जो गोमतीनगर जाएगी वंही ट्रेन के ठहराव की आधिकारिक घोषणा के साथ ही क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : सड़क दुघर्टना में मृतक परिवार को सौंपा गया मुवाअजा का चेक
अवैध हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज
वर्दी चढ़ते ही उगाही करने लगे 3 दारोगा, SP ने खेल करते दबोचा, सस्पेंशन के बाद खतरे में नौकरी
पटना में सोना लूट के दौरान दिल्ली के स्वर्ण व्यवसायी को मारी थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार में डॉक्टर ने महिला की यूट्रस का आपरेशन किया और गायब हो गई किडनी
अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल एवं कारतूस सहित अन्य सामान बरामद
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन