वायुमंडल के तापमान में गिरावट आने से मौसम हुआ सुहाना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
एक महीने से भीष्म गर्मी का दंश झेल रहे लोगो को बुधवार से राहत मिला है । वायुमंडल के
तापमान में गिरावट आने से मौसम काफी सुहाना हो गया है । जून माह में तो गर्मी के कारण आम जन जीवन काफी परेशानहो गया था । लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज करने लगे थे ।
गर्मी के कारण पेड़ पौधे , बाग बगीचे , साग सब्जी के फसल झुलस गए थे । हरियाली पर ग्रहण लग गया था लेकिन बुधवार से मौसम काफी सुहाना हो गया है । आसमान में काले काले बादल मंडराने लगे है । रुक रुक कर वर्षा का फुहारा भी गिरना शुरू हो गया है । पुरवा हवा भी तेज चल रहा है ।
मौसम में आई बदलाव को देख किसान भी खुश नजर आने लगे है । किसानों में धान की खेती के प्रति आश जग गई है । किसान कम अवधि वाले धान का बिचड़ा डालने के लिए नर्सरी की तैयारी में जुट गए है । वैसे जरूरत के अनुसार बारिश नही होने से किसान मूसलाधार बारिश का इंतजार कर रहे है । किसान मनिंद्र सिंह , अशोक रस्तोगी , संजय सिंह
ने बताया कि जब तक जोड़ों से बारिश नही होती तब तक मक्का , अरहर , सोयाबीन की खेती करना संभव नही है । उन्होंने बताया कि इस मौसम में धान के बिचड़े को राहत मिल रहा है ।
कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ट वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि मौसम में तापमान गिरा है । अच्छी बारिश होने के लक्षण है । किसान जलवायु के अनुसार कृषि पर बल दें ।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें – गुडगांव में तीन मंजिला इमारत से गिरने से मजदूर की मौत
प्रेरक प्रसंग : पुजारी को नेक काम का मिला इनाम, एक बार जरूर पढ़े
बकरीद पर्व पर मशरक के विभिन्न ईदगाह में पढ़ी गयी नमाज, मढ़ौरा एसडीओ और डीएसपी रहें मौजूद
विशम्भरपुर थाना अंतर्गत वाहन जाँच के क्रम मे चोरी की दो मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार