पटना में शादी की दावत खाना बारातियों को महंगा पड़ गया, शादी में हुई  खातिरदारी कि पूरी जिंदगी रखेंगे याद

पटना में शादी की दावत खाना बारातियों को महंगा पड़ गया, शादी में हुई  खातिरदारी कि पूरी

जिंदगी रखेंगे याद

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार की राजधानी पटना में शादी की दावत खाना बारातियों को खासा महंगा पड़ गया। पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत नदौल गांव में इन बारातियों की ऐसी खातिरदारी हुई कि अब पूरी जिंदगी किसी की बारात में जाने से पहले हजार बार सोचेंगे। खाने की मेज पर बैठे बारातियों में उस वक्‍त भगदड़ मच गई, जब गांव के ही एक गुट ने कई तरह के हथियारों के साथ उन पर हमला कर दिया और पकड़-पकड़ कर सभी की बेरहमी से पिटाई की। पिटाई से बचने के लिए वाहनों पर सवार होकर भाग रहे बारातियों को बदमाशों ने गाड़ी से उतार कर पीटा।

मसौढ़ी थाना के नदौल गांव में आई एक बारात में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब निकाह के बाद दावत पर खाने के लिए बैठे बारातियों पर कुछ लोगों ने विभिन्न हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में करीब एक दर्जन बाराती घायल हो गए। घायलों में करीब 7 लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। आरोप है कि इस बीच जान बचाकर भाग रहे बारातियों को बीच रास्ते में गाड़ी से जबरन उतारकर बेरहमी से पिटाई भी की गई। बाद में सभी घायलों को जहानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती करा इलाज कराया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक जहानाबाद के मखदुमपुर थाना के पकाही गांव से नदौल निवासी मो. वसी अहमद के घर बीते 15 मार्च को बारात आई थी। बताया जाता है कि एक साल पूर्व नदौल से पकाही गांव में भी बारात गई थी जिसमें किसी बात को लेकर बारातियों की पिटाई की गई थी। इस बीच एक साल के बाद जब उक्त गांव से बारात पहुंची तो गांव के कुछ लोगों ने बदले की भावना से बारातियों पर हमला कर दिया।

इस संबंध में पकाही निवासी जख्मी मो. जावेद अहमद ने नदौल के मो. फुरकान, मो. फैज, मो. शाहिद, अरमान, खुशनूद समेत 9 ज्ञात व 15-20 अज्ञात के खिलाफ गुरुवार को मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसका यह भी आरोप है कि आरोपितों ने हमले के दौरान उनके कई लोगों के साथ लूटपाट भी की और नगदी समेत सोने की चेन और मोबाइल झपट लिया। इधर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।

यह भी पढ़े 

प्‍यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए

इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्‍ती

बिहार के शराब मामले में आरोपितों की जमानत पर दो विभागों में ठनी,क्यों?

कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा कोटा-सुप्रीम कोर्ट

वाराणसी का एक ऐसा मंदिर जहां हिंदू धर्म न मानने वालों का है प्रवेश निषेध, उर्दू में भी लगा है बोर्ड

स्‍कूल जा रही छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले को उम्रकैद, 23 माह बाद म‍िला न्‍याय

Leave a Reply

error: Content is protected !!