ब्लॉक से उठाव किया गया गेंहू का बीज खेतो में नही हुआ अंकुरित, किसानों में आक्रोश

ब्लॉक से उठाव किया गया गेंहू का बीज खेतो में नही हुआ अंकुरित, किसानों में आक्रोश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):


रवि फसल के लिए कृषि विभाग से उठाव किया गया गेंहू का बीज खेतो में अंकुरित नही हुआ।जिससे किसानों में आक्रोस है।इस मामले में अमनौर हरनारायण पंचायत के विश्वम्भर गांव के अरविंद कुमार राम ने कृषि पदाधिकारी के पास लिखत शिकायत किया है।

इनका आरोप है कि दस नवम्बर को प्रखण्ड मुख्यालय के ई किसान भवन के कृषि विभाग से रवि फसल के लिए दो पैकेट 80 किलोग्राम के गेहूँ के बीज का उठाव किया था।खेतो में नमी देख बढ़िया से जुताई कराकर दो बिग्घा खेतो में बीज का बुआई किया।बुआई किये हुए दो सप्ताह हो गया लेकिन खेतो में एक भी बीज अंकुरित नही दिख रहा है।खेतो में बुआई कराने पर जुताई करने खाद बीज मेहनत में हजारों रुपये खर्च हो गए है।

लेकिन शिकायत करने पर कोई बिभाग द्वारा सुनवाई नही हो रही है।प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि बिहार राज्य बीज निगम से रवि फसल के बीज का उठाव कर प्रखण्ड के किसानों के बीच बितरण किया गया है।लगभग 428 क्यूंटल बीज किसानों के बीच बितरण किया गया है।कही से किसी किसान द्वारा शिकायत नही मिली है मात्र एक किसान से शिकायत मिली है।जांच के लिए कोडिनेटर अविनाश कुमार को भेजा गया है।

यह भी पढ़े

 मशरक की खबरें :  पोखर की अतिक्रमण  पर चला जेसीबी 

नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए सारण जिला में निर्धारित स्थल पर होगी मतगणना

दो दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला 14 एवं 15 को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में होगा आयोजन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!