माँ अम्बिका स्थान में हुए हवन से पूरा इलाका  हो गया भक्तिमय 

माँ अम्बिका स्थान में हुए हवन से पूरा इलाका  हो गया भक्तिमय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

माँ अंबिका स्थान  पर  पंडित राजेश तिवारी करते हुए प्रति वर्ष पाठ एवं हवन

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सारण जिले के दिघवारा स्थानीय थाना क्षेत्र के शक्ति पीठ मां अम्बिका भवानी स्थान पर मां के परम भक्त एवं शिक्षक राजेश कुमार तिवारी द्वारा कई वर्षों से मां के दरबार में ही नव दुर्गा सप्तशती पाठ किया जाता है।

पेशे से शिक्षक एवं शिक्षक संघ बिहार के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी उत्क्रमित मध्य सह उच्च विद्यालय पंचपटिया में कार्यरत हैं जो मां अंबिका भवानी के परम भक्त हैं

सालों भर मां के दरबार में सोमवार के दिन पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेने वाले भक्त का कहना है कि मेरे पिताजी मदनपुर निवासी स्व श्यामसुंदर तिवारी भी मां अंबिका के प्रति काफी ज्यादा आस्था एवं विश्वास रखते थे जिनके आशीर्वाद एवं प्रेरणा से हम भी माता के दरबार में शारदीय नवरात्र के साथ साल में होने वाले चारों नवरात्र भी मेरे द्वारा किया जाता है।
श्री तिवारी के द्वारा शक्ति पीठ अम्बिका भवानी का नवों दिन पाठ करने के पश्चात नवमी के दिन अदभुत एवं अनोखा हवन किया जाता है जिसमें सैकड़ों दुर्लभ हवन समाग्री का उपयोग किया जाता है।


इस प्रकार का हवन देश के अन्य कोई धार्मिक स्थलों पर शायद ही देखने को मिलें।
इस प्रकार का विशेष हवन-पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूर्ण विधि विधान के साथ किया जाता है जो अपने साथ साथ सगे संबंधियों, मित्रों,जन मानस के कल्याण के लिए किया जाता है।

नवरात्र के पावन नवमी तिथि को दुर्गा सप्तशती पाठ करने वाले विशेष कर हवन पूजन करते हैं जिसका धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व है।

अम्बिका स्थल पर पंडित राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में डाक्टर गणेश सिंह , शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, इंजीनियर ललन सिंह, कृषि वैज्ञानिक सुधीर सिंह, मैनेजर संजय सिंह, फ़ौजी स्वीट्स के संचालक रमेश राय, आई टी बी पी जवान मुकेश तिवारी,शिवदानी ज्वेलर्स के मालिक उपनेश सोनी, भास्कर रिपोर्टर रौशन कुमार, संतोष सिंह मुख्य रूप विशेष हवन-पूजन में शामिल हुए।

यह भी पढ़े

आज के ही दिन संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में पहला संबोधन वाजपेयी जी ने दिया था

रघुनाथपुर:प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने  जाकर झुकाया शीश 

जब ‘अंडरगार्मेंट’ वाले बयान पर मचा था बवाल

पति जेल गया तो दूसरे से फंस गई, बेटे को पता चला तो……

Leave a Reply

error: Content is protected !!